Home छत्तीसगढ़ शांति पूर्ण तरीके से होली पर्व को संपन्न करने में सफल हुए...

शांति पूर्ण तरीके से होली पर्व को संपन्न करने में सफल हुए कमला पुसाम की टीम

824
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

थाना प्रभारी कमला पुसाम की टीम एक बार फिर साबित कर दिया है कि कैसे शांति पूर्ण तरीके से त्योहारों को संपन्न कराया जाता है। धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी के सुपरविजन में थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में धरमजयगढ़ पुलिस सफलता हासिल कर रही है। कुछ ही दिन पूर्व हुए नगरीय निकाय चुनाव में किसी भी प्रकार का कोई घटना घटित नहीं हुआ, चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए कमला पुसाम की टीम चप्पे-चप्पे पर नजर लगाये बंैठे थे, चुनाव शांति पूर्ण संपन्न हो इसके लिए फ्लैंग मार्च निकालकर बदमाशों को बताया गया था कि हम तैयार है कानून व्यवस्था को बिगाड़े वालों को सुधारने के लिए, नगरीय निकाय चुनाव पूरी तरह शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

नगरीय निकाय चुनाव के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को भी कमला पुसाम की टीम शांति पूर्ण तरीके से संपन्न करवाने में सफल हुआ है बताया जाता है त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खूब मारपीट, झगड़ा झंझट होता है लेकिन धरमजयगढ़ में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला क्योंकि थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर एक महिला अधिकारी होने के बाद भी रात-दिन खुद टीम की नेतृत्व कर रही थी। नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद होली का पर्व को भी शांति पूर्ण तरीके से संपन्न करवाने का जिम्मा थाना प्रभारी कमला पुसाम के कंधे पर थी। माना जाता है कि होली के पर्व पर हुड़दंगियों द्वारा नशे में खुब हुड़दंग किया जाता है। लेकिन कमला पुसाम की टीम के आगे हुडदंगियों ने घूटने टेक दिए, होली में किसी प्रकार की कोई हुडदंग नहीं कर पाये, होली में छुटपुट घटना को छोड़ एक भी घटना घटित नहीं हुआ। और कमला पुसाम की टीम चुनाव के बाद होली पर्व को भी शांति पूर्ण तरीके से सपंन्न करवाने में सफलता हासिल की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here