जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
ढाबा में शराब बिकना आम बात है, अवैध शराब पर आबकारी विभाग को कार्यवाही करना होता है। ऐसा नहीं है कि धरमजयगढ़ के ढाबों में अवैध शराब की बिक्री नहीं होता होगा, यहां भी लगभग-लगभग सभी ढाबों में अवैध शराब की बिक्री हो रही है। आबकारी विभाग का कार्यवाही के नाम पर जीरो बटा सन्नाटा है, कभी कभार कार्यवाही के नाम पर चले भी जाए तो सिर्फ खाना पूर्ति कर वापिस आ जाते हैं। आबकारी विभाग की लापरवाही के कारण धरमजयगढ़ क्षेत्र में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री हो रही है। धरमजयगढ़ क्षेत्र के ढाबों में बिक रहे अवैध शराब पर आबकारी विभाग हो या फिर बिलासपुर आबकारी विभाग का उडऩ दस्ता हो, चाहेपुलिस विभाग हो सिर्फ कार्यवाही के नाम पर रायगढ़ रोड के एक ही ढाबा में कार्यवाही किया जाता है बाकि ढाबा को खुलेआम अवैध शराब बेचने का छुट दे दिया गया है? आपको अगर हमारी बातों पर विश्वास न हो तो इन विभाग के रिकार्ड देख लीजिए आप लोगों को सब समझ में आ जायेगा माजरा क्या है? धरमजयगढ़ के चारों ओर अगर देखा जाए तो कई ढाबा संचलन हो रहा है, और एकाद ढाबा को छोड़ सभी ढाबा में अवैध शराब की बिक्र्री की जा रही है। लेकिन कार्यवाही एक ही ढाबा में बार-बार किया जाता है। हम आपको एकीन से कह सकते हैं कि समाचार प्रकाशन के बाद ढाबा में कार्यवाही होता दिखेगा, और फिर एकबार रायगढ़ रोड के वही ढाबा में होगा छापेमारी जिसमें बारबार होता है कार्यवाही। लोगों को मानना है कि रायगढ़ रोड के जिस ढाबा में अवैध शराब बिक्री पर बारबार कार्यवाही होता है वह ढाबा संचालक सेटिंग नहीं किया है इसलिए बारबार कार्यवाही करतेहैं बाकि ढाबा में इसलिए कार्यवाही नहीं होता क्योंकि ये लोगों सभी को सेटिंग कर रखा है। बाकि ढाबा में कार्यवाही क्यों है इसकी सच्चाई तो वही विभाग बात सकता है जो कार्यवाही करते हैं?