जोहार छत्तीसगढ़-घरघोड़ा।
घरघोड़ा अति सत्र न्यायालय ने लूटपाट मर्डर के दो आरोपीयों को आजीवन कारावास कि सजा सुनाई है जानकारी अनुसार धर्मजयगढ़ अनुविभाग क्षेत्र में सरिया लूटपाट और मर्डर कि वरदात को अंजाम दिया गया था। मामले के दो आरोपी विकास यादव और आशीष विश्वकर्मा निवासी वराणसी जो अन्य प्रकरण में पूर्व से सोनभद्र जिला जेल में निरुद्ध थे। लूटपाट और मर्डर के मामले में दोनों आरोपियों को सोनभद्र जिला कि पुलिस घरघोड़ा जिला रायगढ़ अति सत्र न्यायालय में अभिषेक शर्मा के बेंच के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां माननीय न्यायालय ने घटना में शामिल दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास कि सजा सुनाई है। उत्तर प्रदेश कि पुलिस दोनों आरोपियों को रायगढ़ जिला जेल में दाखिल कर दिए है।