जोहार छत्तीसगढ़-सीतापुर।
अंबिकापुर के सीतापुर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक मासूम सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर प्लांट के पास मुख्य मार्ग हृ॥ 43 पर हुआ। घटना में तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक और बोलेरो के बीच जोरदार टक्कर हुई। बोलेरो में 11 से अधिक लोग सवार थे। जो किलकिला शिव मंदिर से दर्शन करने के बाद अपने घर रेवापुर-सखौली लौट रहे थे। हादसे के बाद मौके पर पहुंची सीतापुर पुलिस की टीम ने मृतकों की बॉडी और घायलों को सीएचसी सीतापुर ले जाया। इस दौरान गुस्साए भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी। सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर प्लांट के पास मुख्य मार्ग हृ॥ 43 पर हुआ। इस घटना में तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक और बोलेरो वाहन के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है। बोलेरो में सवार किलकिला शिव मंदिर से दर्शन करने के बाद अपने घर रेवापुर-सखौली लौट रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बताये अनुसार हादसे में एक मासूम सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल होना बताया जा रहा है अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं। सीतापुर पुलिस जाँच में जुट गई है।