जोहार छत्तीसगढ़ – रतनपुर।
कांग्रेस के वरिष्ठ जन, पदाधिकारी एवं प्रत्याशियों ने आज शाम अचानक थाने पहुँच कर निर्दलीय प्रत्याशियों के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया, ज्ञात हो की 24 फ़रवरी को रतनपुर के महामाया चौक में कांग्रेस से बाहर हो चुके निर्दिलीय प्रत्याशी रमेश सूर्या और उनकी निर्दलीय टिम द्वारा अपने आप को ब्लॉक अध्यक्ष बताते हुए कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव का पुतला दहन कर उनके उपर अपने लोगो को टिकट देने का आरोप लगाया, साथ ही मीडिया के माध्यम से झूठी ख़बर प्रसारित करवाते हुए अपने आप को तत्कालीन ब्लॉक अध्यक्ष और अपने लोगो को कांग्रेस का निष्ठावान कार्यकर्ता बताया जबकि पूरी कहानी उल्टी रही, जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए मीडिया को बताया की पार्टी से बाग़ी होकर चुनाव लड़ रहे रतनपुर के रमेश सूर्या,मोहर ख़ान,कमल सोनी,इशाहक बेग,जमुना माथुर,शैल जायसवाल,भान सिंह जगत,आरती वैष्णव सहित अन्य जनो को पार्टी से बाहर का राश्ता दिखाया जा चुका है । फिर भी अपने आप को कांग्रेस का बता कर अपनी राजनीति रोटी सेकने का प्रयास किया जा रहा है जिसका विरोध करते हुए आज रतनपुर के वरिष्ठ कांग्रेस जनो द्वारा थाने पहुँच कर आवेदन देते हुए बताया गया की विधायक एक सम्माननीय नागरिक होते है,जिनका पुतला दहन करना और झूठे आरोप लगाना दंडनीय विषय है साथ ही अपनी झूठी राजनीति सेकने हेतु बिना किसी उच्च अधिकारी के संज्ञान में लाए न ही कोई आदेश लिए बिना मुख्यमार्ग में चक्काजाम कर पुतला जलाया एवं पुतले को चप्पल से मराते हुए अशोभनीय कृत्य गया है, साथ ही पार्टी से 6 वर्षों के लिए निस्काशित होने के बाद भी ख़ुद को कांग्रेस का बताने वाले निर्दलीय प्रत्याशी रमेश सूर्या,भान सिंह जगत,आरती वैष्णव,जमुना माथुर,शैल जायसवाल, इशाहक बेग,कमल सोनी,मोहर ख़ान,राजेश यादव,रामशरण कौशिक,दिलशाद मिर्ज़ा,जतीन मिश्रा,वंश ताम्रकार,विजय बढ़ाई,सुशीला सूर्य,योगेश वैष्णव,शिवकुमारी सहित अन्य जनो के ख़िलाफ़ नाम जत आवेदन देकर चक्काजाम,अपमान एवं बिना आदेश के पुतला दहन के मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज करने की माँग की गई है जिस पर थाना प्रभारी के द्वारा अपने उच्च अधिकारियो को मामले में संज्ञान लाते हुए जाँच के आदेश दिए है रतनपुर कांग्रेस प्रत्याशी शीतल जायसवाल ने बताया की निर्दलीय प्रत्याशी रमेश सूर्या की पुरानी आदत रही है, वे कभी भी कांग्रेस के छाप से कोई भी चुनाव नहीं जीते है ,सत्ताधारी नेताओ से सेटिंग कर कांग्रेस प्रत्याशी को हराने के लिए हर बार रतनपुर पहुँच जाते है, ख़ुद को कांग्रेस का निष्ठावान सिपाही बताने वाले पिछले 20 वर्षों से लगातार निर्दलीय चुनाव लड़ते आ रहे है । वे कहा से कांग्रेस के हुए जब जब कांग्रेस जितने की स्तिथी में होती है तब तब निर्दलीय चुनाव लड़ कांग्रेस को हरवाने का कार्य वर्षों से रमेश सूर्या करते आ रहे है, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव जनाधारी नेता है जिन्होंने हजारो मतो से चुनाव जीता साथ ही लगातार अपने विधानसभा में सक्रिय है यह भाजपा की चाल है जो हमेशा की तरह ऐसे लोगो को मोहरा बना कर छवि धुर्मिल करने की कोशिश कर रही है ।आज आवेदन देने पहुँचे कांग्रेस जन में शीतल जायसवाल,आनद जायसवाल, सुभाष अग्रवाल, संजय जायसवाल, ख़ुशाल चंद्र अनुरागी,पुष्पकांत कश्यप, जगदीश डगरजी, मिर्ज़ा असरफ़ बेग, निशार ख़ान,सावन यादव,राजा रावत, रवि रावत,अभिषेक मिश्रा, रियाज खोखर, धनी राम पाव, सुनील अग्रवाल, रामफल श्रीवास, रामनिहोरा कमलसेन, संजय कोशले, शोभा दूबे, आशा सूर्यवंशी, सरोज कौशिक, लक्छमीन दूबे, अश्वनी डगरजी, रामेश्वर प्रसाद, पलेंद्र कोशले, हेमंत माथुर, संजीव जायसवाल, सुलेमान क़ुरैशी, अमित दूबे, ताहिर अली, चित्तू सोनी सहित सैकडो की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।