जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
प्रदेश में नगरीय चुनाव संपन्न हो गया है, पूरे प्रदेश में भाजपा की धूम रही, नगरीय चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत ही खराब रही, कई प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा पाये। धरमजयगढ़ नगर पंचायत की बात करें तो यहां कांग्रेस पूरी तरह फेल हो गया है, 15 वार्ड में मात्र 4 वार्ड पर ही कब्जा कर पाने में सफल हुए हंै। तो वहीं कांग्रेस पार्टी का इतना बुरा दिन आ गया है कि इनके 3-3 प्रत्याशियों की जमानत जप्त हो गया है। धरमजयगढ़ नगर पंचायत में भाजपा बहुमत के साथ सरकार बना रही है, नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए बंग समाज के अनिल सरकार की ताजपोशी होने जा रहा है, अनिल सरकार बड़े अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी राजीव अग्रवाल को पराजित किया है। भाजपा प्रत्याशी ने तीन कांग्रेसी प्रत्याशियों के जमानत जप्त करवा दिया है।
इनका हुआ जमानत जप्त
सबसे पहले बात करते हैं वार्ड क्रमांक एक धरमजयगढ़ कॉलोनी का इस वार्ड से तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे भाजपा से मीतू भद्र तो कांग्रेस से गीता सरकार और निर्दलीय शीला। वार्ड क्रमांक एक में कांग्रेस का प्रदर्शन इतना बुरा था कि इनके प्रत्याशी को मात्र 19 वोट ही मिले और अपना जमानत जप्त करा बैंठे। वार्ड क्रमांक 2 का हाल भी कांग्रेस के लिए ठीक उसी तरह रहा जैसे वार्ड क्रमांक एक का हुआ यहां पर भी तीन प्रत्याशी चुनाव मैंदान में थे, इस वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी सुदीपता हलदार को 27 वोट मिले और इनका भी जमानत भाजपा प्रत्याशी रीम विकास अधिकारी ने जप्त करवा दिया। अब हम बात करते हैं एक ऐसा वार्ड का जहां निर्दलीय प्रत्याशी ने कांग्रेस की जमानत जप्त करवा दिया है यहा वार्ड है सिविल लाईन धरमजयगढ़ वार्ड क्रमांक 5 इस वार्ड में भी तीन प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे, भाजपा से नीतु भगवान सिंह, कांग्रेस से मीनू अग्रवाल और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ज्योति विद्या मंदिर की प्राचार्य वंदना कटारिया, मजेदार बात है कि वंदना कटारिया एवं मीनू अग्रवाल दोनों ने ही भाजपा से टिकट की मांग की थी भाजपा पार्टी ने टिकट नहीं देने से नाराज होकर वंदना कटारिया निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में उतर गई तो वहीं मीनू अग्रवाल भी अपनी नाराजगी दिखाते हुए कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग कर बैठी कांग्रेस ने मीनू अग्रवाल को वार्ड क्रमांक 5 का प्रत्याशी बनाया और चुनाव लड़वाया लेकिन कांग्रेस की स्थिति इतनी खराब है कि इनको सबसे कम वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी मीनू अग्रवाल मात्र 12 वोट ही अपने पक्ष में करने में सफल हो पाये हैं और नगर पंचायत चुनाव में इनका भी जमानत जप्त हो गया है। निर्दलीय प्रत्याशियों का भी जमानत जप्ता हुआ है वार्ड क्रमांक 6 से जयहरि सारथी, धनमती चौहान, वार्ड क्रमांक 10, वार्ड क्रमांक 15 से ओसवल्ड तिर्की और राकेश बड़ा का भी जमानत जप्त हुआ है। कुल मिलकार नगर पंचायत चुनाव मे 8 प्रत्याशी अपना जमानत नहीं बचा पाये।