जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
भारतीय जनता पार्टी रतनपुर मंडल की बैठक संपन्न हुई चुनाव प्रभारी वी रामा राव के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई जिसमें रतनपुर नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लवकुश कश्यप एवं भाजपा के 8 पार्षदों की विजय रैली की रूपरेखा तैयार की गई, भव्य विजय रैली 18 फरवरी को सुबह 10 बजे तुलजा भवानी चौक से प्रारंभ होकर करैहापारा होते हुए नया बस स्टैंड, महामाया चौक से महामाया मंदिर दर्शन करते हुए भीम चौक होते हुए बड़ी बाजार, नूतन चौक, हाई स्कूल चौक से रेस्ट हाउस में आम सभा के साथ रैली का समापन होगा जहां पर रैली में शामिल सभी लोगों के लिए भोजन व्यवस्था की गई है। इस भव्य रैली में सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है सभी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए जोर-शोर से लगे हुए हैं रैली में जगह-जगह आतिशबाजी के साथ सभी नवनिर्वाचित पार्षद व अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया जाएगा। इस दौरान प्रभारी वी रामा राव ने बताया कि हमारे नव निर्वाचित अध्यक्ष लव कुश कश्यप और पार्षदों द्वारा जनता का धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए यह भव्य रैली निकाली जा रही है रतनपुर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर जो भरोसा किया है उस भरोसे के साथ भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी के साथ मिलकर रतनपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के साथ पूरा परिषद भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर काम करेंगे और ट्रिपल इंजन की सरकार से विकास कार्य कराए जाएंगे।