जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
नगर पंचायत चुनाव का परिणाम आने के बाद लोगों का प्रतिक्रया भी आने लगा है, नगर पंचायत में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है, तो वहीं कांग्रेस को मुहं की खानी पड़ी है, 15 वार्डों का नगर पंचायत में मात्र 4 वार्ड पर ही कब्जा जमा पाया है। तो वहीं भाजपा 10 सीट पर शानदार प्रर्दशन करते हुए जीत हासिल की है। तो वहीं वार्ड नं. 5 मेें निर्दलीय प्रत्याशी वंदना कटारिया ने जीत हासिल की है, धरमजयगढ़ नगर पंचायत में पहली बार अध्यक्ष इतने अधिक मतों से विजयी हुई है, अनिल सरकार 2463 मतों से जीत हासिल करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा किया है। नगर पंचायत चुनाव संयोजक महेश चैनानी के चुनावी रणनीति के सामने कांग्रेस की रणनीति बौनी साबित हुआ है, जिसका नतीजा है की नगर पंचायत धरमजयगढ़ में अध्यक्ष सहित बहुमत की सरकार बनाने में सफल हुआ है। वहीं चुनाव समिति के संयोजक महेश चैनानी ने बताया कि चुनाव जीत के लिए कांग्रेसियों द्वारा हर की प्रकार की ओछी हथकंड़े अपने की कोशिश की है, बंग समाज पर कई प्रकारण की टिप्पणी भी करने से बाज नहीं आए, झुठ के ऊपर झुठी आफवाहा भी फैलाने की कोशिश किया गया था लेकिन नगर की जनता समझदार है कांग्रेसियों के झूठी अफवाहा की हावा निकाल दी है, और नगर की जानता भाजपा पार्टी को भरपूर आशिर्वाद दिया है इसके लिए मैं नगर की समस्त जनता जिसने चुनाव में प्रत्याक्ष अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा पार्टी को सहयोग किया है मैं उन सभी नगर की जनता का आभार प्रकट करता हूं।