जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
नगर पंचायत के खिलाफ वार्ड क्रमांक एक का पार्षद रविन्द्र राया धरना देंगे, पार्षद ने इसकी लिखित सूचना सीएमओ एवं तहसीदार धरमजयगढ़ को दिया है। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा 25 सितंबर 2014 से 12 अक्टूबर 2024 तक नगर पंचायत कार्यालय के सामने धरना एवं भूख हड़ताल किया गया था, 12 अक्टूबर को आपके द्वारा लिखित मेंं अश्वसन दिया गया था कि 15 दिवस के अंदर आपकी मांग पूरी कर दी जायेगी। लेकिन आज दिनांक तक कई नगर हित के मांग अधूरा पड़ा है, जैसे साप्ताहिक बाजार को सुव्यवस्थित करने की मांग था आज दिनांक तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया है, तो वहीं बस स्टैण्ड को व्यवस्थित के नाम पर सिर्फ ठेले वालों को ही परेशान किया गया है। बाकि बड़े दुकानदार को छुट दे दिया गया है, साप्ताहिक बाजार को नगर पंचायत द्वारा निर्मित किया गया शेड में व्यवस्थित नहीं करने के कारण आज शासन का लाखों रूपये में निर्मित शेड खराब हो रहा है। पार्षद रविन्द्र राय ने चेतवानी देते हुए बताया कि अगर स्थानीय प्रशासन द्वारा साप्ताहिक बाजार एवं बस स्टैण्ड को 18 दिसंबर तक सुव्यवस्थित नहीं किया जाता है तो 19 दिसंबर से नगर पंचायत नगर पंचायत कार्यालय के सामने धरने पर बैठेंगे।