जोहार छत्तीसगढ़ – धरमजयगढ़।
13 दिसंबर को दिल्ली तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में कराते इंडिया ऑर्गनाइजेशन द्वारा रेफ़री परीक्षा आयोजित किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ से अमित मंडल ने भाग लिया और कराते इंडिया ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय रेफरी कि परीक्षा सफलता पूर्वक पास किया एवं सब जूनियर राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में रेफरीशिप सफलता पूर्वक किया कराते इंडिया ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष भारत शर्मा ने प्रमाण पत्र दे कर सम्मान्नित किया एवं इस उपलब्धि से छत्तीसगढ़ कराते डू एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सेंसेई डी. रमेश, भारत कराते अकादमी के राज्य प्रमुख खेत्रो महानंद, कोरबा जिला प्रभारी अविनाश बंजारे, जांजगीर प्रभारी विशाल पाटले एवं कराते खेल जगह खेल प्रेमियों ने बधाई शुभकामनाएं दी।