जोहार छत्तीसगढ़ – बेमेतरा।
जिला खाद्य विभाग के अधिकारियों ने ग्राम लोलेसरा स्थित अक्षत उद्योग राइस मिल का निरीक्षण किया। जांच के दौरान 1758.3 क्विंटल धान का स्टॉक कम पाया गया। मिल के भौतिक सत्यापन में इस गंभीर अनियमितता के चलते मिल में उपलब्ध कुल 4280 क्विंटल धान और 343.50 क्विंटल चावल जप्त किया गया।
जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि खाद्य विभाग ने स्टॉक की जांच करते समय भंडारण की वास्तविक मात्रा और दस्तावेजों में दर्ज आंकड़ों में बड़ा अंतर पाया। अधिकारियों ने इसे गंभीर आर्थिक अपराध मानते हुए संबंधित कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि खाद्य विभाग द्वारा जिले में राइस मिलों पर नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा है, ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। इस कार्रवाई के तहत अन्य मिलों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाये जा रहे है।*