Home छत्तीसगढ़ बस स्टैण्ड को व्यवस्थित करने के नाम पर सिर्फ गरीब ठेले वालों...

बस स्टैण्ड को व्यवस्थित करने के नाम पर सिर्फ गरीब ठेले वालों पर ही कार्यवाही… तहसीलदार का निवेदन दुकानदारों पर बेअसर, दुकानदार अपने दुकान के सामने का अवैध शेड नहीं निकाले …

758
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
बस स्टैण्ड को व्यवस्थित करने स्थानीय प्रशासन सड़क पर उतर कर अवैध रूप से दुकान के सामने बने शेड एवं दुकानदारों द्वारा अपने दुकान का समान कई-कई फीट तक बाहर निकाल कर दुकानदारी करने वालों को कड़ी हिदायत देते हुए समान को बाहर ना निकालने एवं अवैध शेड को खुद खोलने को बोला गया था। तहसीदार एवं सीएमओ खड़े होकर इंजीनियर द्वारा दुकान के सामने बाकायदा चिन्हाकित किया था कि किसी भी कीमत पर दुकानदार का शेड इससे बाहर नहीं होना चाहिए। और बस स्टैण्ड में गरीब तबके के लोग अपना जीवन यापन करने के लिए छोटे-छोटू ठेला लगाकर अपना परिवार का पालन करते हैं, उनको भी स्थानीय प्रशासन द्वारा व्यवस्थित तरीके से ठेला लगाने का निर्देश दिया गया था। ठेला गुमटी वालों ने तो प्रशासन की बात को मानकर निर्धारित स्थान पर ही अपना ठेला लगाकर दुकानदारी कर रहे हैं लेकिन धरमजयगढ़ बस स्टैण्ड के दुकानदारों पर तहसीदार के निर्देश का असर नहीं दिख रहा है। दुकानदार द्वारा अपने मनमानी तरीके से दुकानदारी कर रहे हैं। समान को दुकान के कई कई फीट बाहर निकालना शुरू कर दिया है और कोई भी दुकानदार अपने दुकान के सामने अवैध रूप से बनाए शेड को नहीं निकाले हैं। जबकि तहसीदार स्वयं दुकानदारों से निवेदन किया था कि आप लोग स्वयं अपने अपने दुकान में लगाए शेड को निकाले और प्रशासन का सहयोग करें लेकिन दुकानदारों पर तहसीदार का निवेदन बे असर दिखाई दे रहा है, क्योंकि दुकानदर अपने मनमानी ही कर रहे हैं, अब देखना है कि स्थानीय प्रशासन निर्देश का पालन नहीं करने वालों पर क्या कार्यवाही करता है?

oplus_2048

सिर्फ ठेले वालों पर ही कार्यवाही क्यों?

नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है कि स्थानीय प्रशासन पूरी दल बल के साथ निकल कर बस स्टैण्ड को सु-व्यवस्थित करने के नाम पर सिर्फ ठेले वालों पर ही कार्यवाही क्यों किया। अगर प्रशासन को बस स्टैण्ड को सुव्यवस्थित करना ही था तो बड़े दुकानदारों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा ना कर सिर्फ ठेले वालों पर ही कार्यवाही किया गया है क्या ऐसा करना सही है?

साप्ताहिक बाजार का हाल बूरा, नगर पंचायत नहीं कर पा रहा बाजार को व्यवस्थित?

धरमजयगढ़ में सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को बाजार लगता है लेकिन दुकानदारों द्वारा नगर पंचायत कार्यालय के सामने से लेकर सड़क के चारों ओर दुकान लगाकर दुकानदारी किया जा रहा है, इस पर नगर पंचायत ध्यान नहीं दे रहा है। तहसीदार डहरिया बुधवार को बाजार में घूम घूमकर दुकानदारों को सड़क और कार्यालय के सामने दुकान ना लगाने का निर्देश दिया था और नगर पालिका को निर्देशित किया था कि रविवार से पहले बाजार में बने शेड को साफ सफाई कर दुकानदारों को आबंटित करंे ताकि साप्ताहिक बाजार सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो, लेकिन तहसीदार धरमजयगढ़ द्वारा दिए गए निर्देश का पालन न तो बस स्टैण्ड के दुकानदारों द्वारा किया जा रहा है और ना ही नगर पंचायत द्वारा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here