Home छत्तीसगढ़ क्लस्टर मैनेजर अमित गुप्ता पर लगे गंभीर आरोप, मानसिक प्रताड़ना व अभद्र...

क्लस्टर मैनेजर अमित गुप्ता पर लगे गंभीर आरोप, मानसिक प्रताड़ना व अभद्र व्यवहार का मामला … राजनांदगांव जिले में भी महिला कर्मचारी के साथ हुई थी मामला…

126
0

 

धमतरी – जन्म से जिनके मनसुबे में जाति भेद का जहर भरा हुआ हो वह अपने समकक्ष किसी अनुसूचित जाति के कर्मचारी को बर्दास्त कैसे करेगा यही पीडा उनको अंदर से रास नहीं आ रहा था हम बात कर रहे है धमतरी जिले के टाटा ए आई के क्लस्टर मैनेजर अमित गुप्ता के द्वारा अपने ही कम्पनी के एम्प्लोयी के साथ बिना भेदभाव के काम करने के बजाए जातिगत दुर्भावना रखते हुए पद से निकाल देने के उद्देश्य बनाकर तथा उनकी घृणित मानसिकता के चलते बिना सूचना दिए होशंगाबाद ट्रांसफर कर दिए जाने से मानसिक प्रताडना एवं नीचा दिखाने के लिए अपने मन सुबे को हर स्तर पर अंजाम देने के लिए हर वह कार्य किया जिसे वह नहीं करना चाहिए । भारतीय संविधान के विधि के विरुद्ध कार्य करते हुए साथ में टाटा ए आई जो भरोसे की उम्मीद जो स्वर्गीय रतन टाटा जी ने अपना विश्वास और भरोसा देश की हर वर्ग विशेष के दिलो मे अपनी जीवन सघर्ष और देश की जनता को दी है उनको कुछ जातिवादी मानसिकता रखकर समाज में जाति भेद, रंग भेद कर भारतीय संविधान को खुला चैलेज करके अपनी जाति धौस दिखाने वाले के खिलाफ उनके ही कर्मचारी आशीष कुमार कंठले द्वारा श्रम विभाग व पुलिस अधीक्षक सहित जिलाधीश को लिखित शिकायत देकर उचित कार्यवाही की मांग की है साथ ही श्रम विभाग के नियमों को ताक में रखकर शनिवार और रविवार को आफिस बुलाकर मानसिक और आर्थिक प्रताडना करने का काम करने की भी बात को स्पष्ट किया है।वही कलस्टर मैनेजर अमित गुप्ता अपने आप की वाहवाही तथा अपना वर्जस्व बनाए रखने चिढाते हुए आफिस के अंदर कर्मचारियों के चले जाने के बाद आशीष कंठले को क्षोप कारीत करके नीचा दिखाने अमित गुप्ता पिछे नही हटे बल्कि हर वो कार्य किया जिससे आशीष कुमार कंठले को धमतरी ब्रांच से बाहर निकाल दे इसी बात की जीद्ध आज एक जिम्मेदार व्यक्ति की रोजी रोटी छिन ली जिनकी बदुआ अमित गुप्ता को झेलनी पडेगी कहते हुई पीडित आशीष कुमार कंठले ने अपनी पीडा को हमारे संवाददाता के समक्ष लिखित ज्ञापन सौपकर जानकारी दी बहर हाल मामले की सुनवाई श्रम विभाग की जिलाधिकारी जांच कर रही है जो तथ्य मिलेगा उसी के मुताबिक कार्यवाही करेगे अब देखने वाली बात ऐ होगी की अगली सुनवाई में क्या बात छन कर आ रही है ।

टाटा ए आई की लीगल टीम देख रही है इस मसले पर मै कुछ नही कह सकता जो भी है वो हमारे लीगल टीम कार्य करेगी

अमित गुप्ता, कलस्टर मैनेजर, धमतरी ब्रांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here