जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
नगर पंचायत धरमजयगढ़ द्वारा 20 नंवबर 224 को एक निविदा जारी किया गया था, निविदा में कुल 9 निर्माण कार्य थे, जिसके लिए नियम शर्तों के साथ निविदा प्रपत्र के लिए आवेदन मांगाये थे लेकिन ठेकेदारों ने नगर पंचायत अधिकारी पर आरोप लगाते हुए उक्त निविदा को निरस्त करने की मांग की है। ठेकेदारों का कहना है कि अधिकारी अपने चाहते लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए कुछ लोगों को क्रमांक 1 से 3 तक के निर्माण कार्य के लिए निविदा प्रपत्र जारी नहीं किया जा रहा है। इस कार्य के लिए कुल 7 आवेदन जमा किया गया था जिसमें से तीन आवेदन को निरस्त कर दिया गया है यहा कहते हुए कि आवेदन के साथ पूर्ण दस्तावेज जमा नहीं किया गया है। जबकि आज तक कभी भी निविदा प्रपत्र के साथ काली सूची में नहीं होने का शपथ पत्र नहीं लिया गया है, निविदा प्रपत्र जमा करते समय शपथ पत्र दिया जाता है। पर अधिकारी अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
वहीं ठेकेदार बजरंग अग्रवाल ने बताया कि बाकी 6 निर्माण कार्य के लिए जो निविदा पत्र जारी किया गया था उसमें भी नगर पालिका अधिकारी द्वारा शपथ पत्र नहीं लिया गया है जबकि यहा नियम सभी 9 काम के लिए लागू होता है। शासन का जो नियम शर्ते है उनका पालन किसी भी ठेकेदारों द्वारा नहीं किया गया है इसलिए 20 नवंबर 2024 को जारी निविदा क्रमांक 857 को निरस्त करते हुए फिर से निविदा जारी किया जाए।
* कुछ ठेकेदारों को निविदा प्रापत्र जारी नहीं करने के संबंध में सब इंजीनियर सिदार से बात करने पर बताया कि आवेदन के साथ पूर्व दस्तावेज नहीं होने के कारण निविदा प्रापत्र जारी नहीं किया गया है।