जोहार छत्तीसगढ़ – धरमजयगढ़।
नगर पंचायत धरमजयगढ़ द्वारा 20 नंवबर 224 को एक निविदा जारी किया गया था, निविदा में कुल 9 निर्माण कार्य थे, जिसके लिए नियम शर्तों के साथ निविदा प्रपत्र के लिए आवेदन मांगाये थे। लेकिन ठेकेदारों ने नगर पंचायत अधिकारी पर आरोप लगाते हुए उक्त निविदा को निरस्त करने की मांग की है।इस पर नगर पंचायत अध्यक्ष तरुणा श्याम साहू ने कहा की निविदा की शर्तो और आवश्यक दस्तावेज जमा करने वाले ठेकेदारों को निविदा प्रपत्र दिया जा रहा है।इसमें किसी भी प्रकार की कोई अपना पराया की बात नहीं है।ठेकेदारों का आरोप है कि अधिकारी अपने चहेते लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए कुछ लोगों को क्रमांक 1 से 3 तक के निर्माण कार्य के लिए निविदा प्रपत्र जारी नहीं किया जा रहा है। इस कार्य के लिए कुल 7 आवेदन जमा किया गया था जिसमें से तीन आवेदन को निरस्त कर दिया गया है। यह कहते हुए कि आवेदन के साथ पूर्ण दस्तावेज जमा नहीं किया गया है।इस आरोप को खारिज करते हुए नगर पंचायत धरमजयगढ़ के सभापति टीकाराम पटेल ने कहा है कि ठेकेदारों द्वारा आरोप लगाना सरासर गलत एवं मनगढ़ंत है।उन्होंने बताया की वे स्वयं इस विषय में अधिकारियों से चर्चा किए हैं उन्होंने बताया की जिसका दस्तावेज सही है उन्हे फार्म दिया जा रहा है।इसमें किसी प्रकार की कोई पक्षपात नहीं किया जा रहा है।टीकाराम पटेल ने कहा कि ठेकेदारों की निविदा निरस्त करने की मांग बिलकुल गलत है।कई सालों से रुके नगर विकास को जो गति मिल रहा है उसे कुछ लोग पचा नहीं पा रहे हैं। इस प्रकार निविदा निरस्त करने की मांग नगर विकास के लिए रोड़ा है इस तरह की मांग को मैं सिरे से खारिज करता हूं।