Home छत्तीसगढ़ नगर की अव्यवस्था को लेकर धरमजयगढ़ में होगा अनिश्चतकानील नाकेबंदी …

नगर की अव्यवस्था को लेकर धरमजयगढ़ में होगा अनिश्चतकानील नाकेबंदी …

451
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
नगर की अव्यवस्था को लेकर एक बार फिर वार्ड पार्षद द्वारा आंदोलन करने की बात सामने आया है। बताया जा रहा है कि वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद गगनदीप सिंह कोमल अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन देकर मांग किया है कि नगर की अव्यवस्था को 11 दिसंबर से पूर्व ठीक किया जाए नहीं तो 11 दिसंबर के सुबह 11 बजे से अनिश्चतकालीन नाकेबंदी किया जायेगा। पार्षद ने अपने आवेदन में बताया कि
विगत लगभग 03 वर्षों से प्रशासन से निरंतर सहयोग मांगा जा रहा है। जयस्तंभ चौक से लेकर 700 मीटर कापू रोड की ओर सड़क की स्थिति ठेकेदार द्वारा बहुत ही दुर्भर कर दी गई है। जनता नाली का का पानी पीने को मजबूर है। पीलिया हैजा, डायरिया मलेरिया, वार्ड में फैल गये है। ठेकेदार द्वारा सड़क का काम नहीं किया जा रहा है। अपितु नयी पाईप लाईन चालू करनी है वो भी चालू नहीं किया जा रहा है। पुराने बिजली के खम्भे अभी तक नहीं हटाये नहीं गये है। इतनी धूल भरी रोड में ठेकेदारों द्वारा बहुत ही ओव्हर लोड मात्रा में गाडिय़ों का परिचालन किया जा रहा है। जिससे धूलरूपी आंधी वार्ड में 24 घण्टे चल रही है। जनता का जीना दुश्वार हो गया है। जिसमें आपकी उदासीनता बहुत बड़ा कारक है। और साथ ही हितग्राहियों का मुआवजा भी आपके कार्यालय द्वारा नहीं दी जा रही है। जिससे जनता में व्याप्त आकोश है। इन सब समस्याओं के सामाधान के लिए मैं अपने वार्ड वासियों के साथ 11 दिसंबर 2024 के सुबह 11 से जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती तब तक अनिश्चितकालीन नाकाबंदी में जारी रहेगी और जिसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी ।

कई बार मूलभूत सुविधा को लेकर किया जा चूका आंदोलन व चक्का जाम

नगर की अव्यवस्था को लेकर कई बार चक्का जाम आंदोलन किया जा चूका है लेकिन इसके बाद भी नगर की व्यवस्था ठीक नहीं हुआ है। इससे पहले वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद रविन्द्र राय ने भी आंदोलन, भूख हड़ताल किया था नगर की व्यवस्था को सुधारने के लिए, प्रशासन के आश्वासन के बाद हड़ताल को खत्म किया गया था लेकिन इसके बाद भी नगर की अव्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है जिसके कारण अब एक बार फिर वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद गगनदीप सिंह कोमल 11 दिसंबर से आंदोलन करेंगे। इससे पहले भी कई बार पार्षद कोमल द्वारा वार्ड की समस्या को लेकर आंदोलन कर चूके हैं लेकिन इसके बाद भी वार्ड की समस्या में कोई सुधार ना होना बहुत बड़ी विडंबना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here