Home छत्तीसगढ़ सिविल अस्पताल के सामने दुकानदार का बेजा कब्जा दे रहा दुर्घटना को...

सिविल अस्पताल के सामने दुकानदार का बेजा कब्जा दे रहा दुर्घटना को न्यौता

941
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

धरमजयगढ़ में बेजा कब्जा का बढ़ सा आ गया है, जिधर देखों उधर बेजा कब्जा हो रहा है, दो दिन पहले स्थानीय प्रशासन अवैध रूप से कब्जा कर नगर की सुंदरता को खत्म करने वालों पर कार्यवाही करते हुए, अवैध तरीके से लगाये गये शेड को खुलवाया गया है। हम आपको बता दे कि कई दिनों से नगर में हो रहे बेजा कब्जा एवं अवैध तरीके से दुकानदारों द्वारा लगाये गये शेड के कारण बस स्टैण्ड की सुंदरता पूरी तरह खराब हो गया था। जिसकी खबरे समाचार पत्रों की सुर्खियां बन रही थी। स्थानीय प्रशासन समाचार को संज्ञान में लेते हुए बस स्टैण्ड के दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए दुकान के सामने कई-कई फीट तक समान रखने वालों दुकानदारों को समझाईस देते हुए समान को दुकान के अंदर रखने का निर्देश दिया गया। वहीं जो दुकानदार अवैध तरीके से शेड का निर्माण किया था उनका अवैध शेड खोलने का निर्देश दिया गया है। मजेदार बात है कि कुछ दुकानदारों पर स्थानीय प्रशासन की समझाईश का असर नहीं हुआ है। जो अपना शेड नहीं उतार रहे हैं। जिस तरीके से बस स्टैण्ड में अवैध शेड पर कार्यवाही किया गया है उसी तरीके से स्थानीय प्रशासन को सिविल अस्ताल चौंक के दुकानदारों द्वारा किया गया अवैध शेड निर्माण पर भी कार्यवाही करते हुए अवैध शेड को जप्त करना चाहिए।

अवैध शेड निर्माण से कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना?

सिविल अस्पताल चौंक पर दुकानदारों द्वारा अवैध तरीके से बेजा कब्जा करते हुए मुख्य सड़क से सटाकर शेड निर्माण किया गया है, जिससे कभी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। हम आपको बता दे कि एक तो मुख्य सड़क होने के कारण हमेशा बड़ी-बड़ी गाडिय़ा चलता रहता है तो वहीं धरमजयगढ़ का एक मात्र सिविल अस्पताल होने के कारण मरीजों का आना जाना लगा रहता है, मरीज के परिजन डॉक्टर द्वारा बताया गया दवा लेने के लिए सड़क पार करते रहते हैं और दुकानदार द्वारा मुख्य सड़क से सटाकर अवैध शेड निर्माण करने के कारण लोगों को गाड़ी मुख्य मार्ग पर ही रखना पड़ता है। स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि जिस तरह बस स्टैण्ड के दुकानदारों के अवैध शेड पर कार्यवाही किया गया है ठीक उसी तरह सिविल अस्पताल चौंक पर भी कार्यवाही करते अवैध शेड एवं अवैध तरीके से किया गया कब्जा को खाली करवाये ताकि दुर्घटना होने से बचा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here