जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री आवास में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश नहीं करने की चेतावनी देने के बाद जिला प्रशासन सजग हो गये हैं। और प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही या फिर कहे जाए प्रगति नहीं दे पाने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर गाज गिरना शुरू हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रायगढ़ जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में धरमजयगढ़ ब्लॉक सबसे पीछे है, जिससे नाराज होकर जिला प्रशासन ने धरमजयगढ़ जनपद सीईओ को बदल दिया है। धरमजयगढ़ जनपद पंचायत के नये सीईओ राजेश साहू ने अपना पदभार ग्राहण कर लिया। अब देखना होगा कि क्या नये जनपद सीईओ ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार को रोक पाते है कि नहीं।