Home छत्तीसगढ़ जमीन दलाल सरकारी संपति पर चलाया बुलडोजर, 100 साल पूराना भवन पर...

जमीन दलाल सरकारी संपति पर चलाया बुलडोजर, 100 साल पूराना भवन पर कब्जा करने भू-माफिया ने खेला खेल?

485
0
oplus_0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

धरमजयगढ़ में भ्रष्टाचार चरम पर देखने को मिल रहा है, शासकीय भूमि पर तो ऐसा कब्जा किया जा रहा है मानो सरकारी संपति इनके … के हैं। ताजा मामला धरमजयगढ़ वार्ड क्रमांक 5 का है, वार्ड क्रमांक 5 में वार्षों पूराना भवन था जिसमें झूलाबाड़ी संचालित होता था, इस भवन में जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य डाईट भी निवास किया करता था, कुछ सालों से भवन खाली होने के कारण भवन जर्जर हो गया था। लेकिन विडंबना देखिए कि लगभग 100 साल पुराना शासकीय भवन को धरमजयगढ़ कॉलोनी का एक जमीन दलाल मनमानी तरीके से बुलडोजर चलाते हुए तोड़ दिया जाता है, और स्थानीय प्रशासन मुख दर्शक बनकर देखता रहता है? अब सवाल उठता है कि वार्षों पूराना शासकीय भवन में एक जमीन दलाल किनके सह पर बुलडोजर चलाया है और जमीन दलाल का क्या मकसद है कि शासकीय संपति पर बुलडोजर चलाया? सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार झुलाबाड़ी पर जमीन दलाल द्वारा बुलडोजर चलाने के मामले में डाईट धरमजयगढ़ द्वारा इसकी लिखित शिकायत एसडीएम धरमजयगढ़, तहसीदार धरमजयगढ़ एवं पुलिस थाना धरमजयगढ़ को किया गया है। बताया जा रहा है कि शासकीय भवन जहां पर बना है वहा भूमि राज परिवार के नाम पर दर्ज है। लेकिन सवाल यहा है कि जो भूमि राज परिवार के नाम पर दर्ज है उस भूमि पर आज लगभग 100 साल पहले से शासकीय भवन निर्माण है अगर शासकीय भवन को तोड़ा जाता है तो क्या शासकीय संपति तोडऩे के लिए प्रशासन से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है? और अगर है शासकीय संपति तोडऩे के लिए अनुमति की जरूरत है तो क्या जमीन दलाल शासकीय भवन तोडऩे का अनुमति लिया है? या कहा जाए कि जमीन दलाल अपने मनमानी तरीके से शासकीय भवन पर बुलडोजर चलाया है इसकी जांच होना बहुत जरूरी है।

* शासकीय भवन पर जमीन दलाल द्वारा बुलडोजर से तोडफ़ोड़ करने के मामले में लोक निर्माण विभाग धरमजयगढ़ के सब इंजीनियर गौरव शर्मा से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि इस संबंध में मैंने आरआई मैड़म से जानकारी लेने पर आरआई मैडम बताया कि वहा भूमि राज परिवार के नाम पर दर्ज है। मैं अपने रिकार्ड में देखता हूं वहां पर शासकीय भवन था की नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here