जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
नगर निकाय का चुनाव पास आते ही सरकार नया फण्डा देना शुरू कर दिया है, जनवारी 2025 में नगर निकाय का चुनाव होना है, चुनाव में फायदा हो इसके लिए सरकार आबादी रहवासी भूमि का पट्टा देने के लिए सर्वे का कार्य करवाया जा रहा है, ऐसा होने से नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1,2,3,14,15 के रहवासियों को अपने आबादी पट्टा मिलेगा। वार्ड क्रमांक एक के पार्षद रविन्द्र राय ने सरकार द्वारा कराए जा रहे सर्वे पर सवाल उठाते हुए चुनावी फण्डा बताया है। आगे रविन्द राय ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस भी आबादी भूमि का पट्टा देने का बहाना बनते हुए बड़ी जोर शोर से सर्वे करवाया था, मगर सरकार का सर्वे सिर्फ चुनावी फण्ड बनकर रह गया। अब भाजपा भी कांग्रेस की तरह नगरीय चुनाव पास आते ही वोट बटोरने के लिए आबादी पट्टा देना का सर्वे करवा रहे हैं। वार्ड क्रमांक 1 और 2 में 70 साल से लोग निवास कर रहे हैं और सरकार प्रति परिवार को 10 डिसमिल भूमि प्रदय किया है। लेकिन जो सर्वे करवाया जा रहा है वह सिर्फ रहवासी भूमि का ही पट्टा देने का सर्वे किया जा रहा है, अगर सरकार द्वारा करवाया जा रहे सर्वे के अनुसार रहवासी भूमि का पट्टा जारी किया जाता है लोगों को सिर्फ मकान, भवन का ही पट्टा जारी किया जायेगा, लेकिन सरकार द्वारा दिया गया बाकी भूमि का क्या होगा ये सोचने वाली बात है। कुल मिलाकर देखा जाए तो आबादी रहवासी भूमि का पट्टा देने का सर्वे सिर्फ और सिर्फ चुनावी फण्डा है।