Home छत्तीसगढ़ एक गांव की कहानी- धौराभाठा के ग्रामवासियों को नहीं मिल रहा मुलभूत...

एक गांव की कहानी- धौराभाठा के ग्रामवासियों को नहीं मिल रहा मुलभूत सुविधा का लाभ …बिजली, पानी, सड़क के लिए तरसता ग्राम पंचायत धौराभाठा का आश्रित मुहल्ला जवेदपारा के ग्रामीण …

473
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

धरमजयगढ़ मुख्यालय से 20-22 किलोमीटर की दूर पर बसा ग्राम पंचायत धौराभाठा, आजादी के 77 साल बाद भी विकास से कोसो दूर नजर आ रहा है। जोहार छत्तीसगढ़ की टीम ने ग्राम पंचायत धौराभाठा का हाल जानने जब पहुंचा तो देखा कि विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ, अगर विकास हुआ होगा तो सिर्फ और सिर्फ कागजों पर? हमारी टीम जब ग्राम पंचायत धौराभाठा के आश्रित ग्राम जावेदपारा पहुंचे तो ग्रामीणों ने अपनी समस्या का अंबार बताने लगा, ग्रामीणों की बात सुनकर ऐसा लग रहा था कि शासन की हर योजना इस ग्राम पंचायत में सिर्फ कागजों में ही हुआ है? गांव का विकास अगर होना है तो इसके लिए सबसे पहले सड़क, पानी, बिजली की जरूरत होती है। मगर इस गांव में तीनों की कमी देखने को मिला। ग्रामीणों ने बताया कि जावेदपारा की विकास के लिए सरपंच-सचिव ध्यान नहीं दे रहे हैं 5 साल में सिर्फ एक पुल का निर्माण हुआ है और एक सीसी रोड का निर्माण हो रहा है, इसके अलावा और कुछ नहीं हुआ। मुहल्ले के सड़क का तो बुरा हाल है, तो वहीं पानी का कोई व्यवस्था सरपंच-सचिव द्वारा नहीं किया गया है। जावेदपारा मुहल्ले में नल जल योजना के तहत एक पानी टंकी का निर्माण तो किया गया है, और ग्रामीणों के घर में पाईप लाईन के माध्यम से नल तो लगाया गया है लेकिन नल से पानी नहीं निकलता है, ग्रामीणों ने बताया कि दो-चार दिन टंकी से पानी आया है और उसके बाद से बंद है, हमारे टीम ने भी जब नल चालू कर देखा तो पाया कि नल से पानी नहीं आ रहा है। पूछने पर बताया कि लंबे समय से नल से पानी नहीं आ रहा है। केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना से भी दूर रखा गया है जावेदापारा के ग्रामीणों को। जावेदपार के ग्रामीण अपने विधायक को तक नहीं जानते हैं। जब इनसे पूछा गया कि आप लोगों को शासन की योजना का लाभ नहीं मिल रहा है इसकी शिकायत किसी को किये हैं कि नहीं तो ग्रामीणों ने बताया कि किसके पास शिकायत करेंगे, सरपंच-सचिव तो हम लोगों की बात सूनता ही नहीं है, चुनाव के समय नेता लोग आते हैं और बड़ी-बड़ी बात करके चले जाते हैं, चुनाव खत्म होते ही गांव की ओर झांकने भी नहीं आते हैं चाहे सरपंच या विधायक-सांसद कोई नहीं आते हम गरीबों का हाल जानने।

विकास के लिए शासन से मिले राशि जाता कहां?

अब सबसे बड़ा सवाल उठता है कि विकास के लिए हर पंचायत को हर साल लाखों-करोड़ों रूपये जारी किया जाता है सरकार द्वारा ताकि गांव में निवास कर रहे ग्रामीणों को मुलभूत सुविधा का लाभ मिले। लेकिन शासन द्वारा ग्राम पंचायत को जारी विकास राशि से किसका विकास होता है इसकी जांच करना बहुत जरूरी है। अगर प्रशासन ग्राम पंचायत धौराभाठा की सही तरीके से जांच की जाए तो बहुत बड़ा झोलझाल का खुलासा होगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here