जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
नगरीय क्षेत्र की बदहाल व्यवस्था को सुधारने के लिए वार्ड क्रमांक 01 के पार्षद रविन्द्र राय ने जनसमस्या निवारण शिविर में आवेदन देकर व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग किया था, लेकिन कई महिने बीत जाने के बाद भी नगर पंचायत अधिकारी द्वारा जनसमस्या निवारण शिविर में दिये गये आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं किया। दिये गये आवेदन पर कार्यवाही नहीं होने से नाराज वार्ड पार्षद ने आंदोलन करने की लिखित में चेतावनी दिया था, दिये गये आवेदन पर लेख किया था कि अगर 10 दिवस के भीतर जनसमस्या निवारण शिविर में दिये गये आवेदन पर अगर कार्यवाही नहीं होता है और नगर की बहलाल व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो नगर पंचायत ऑफिस के सामने धरना करूंगा लेकिन वार्ड पार्षद द्वारा दिए गये चेतावनी के बाद भी नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी नगरीय क्षेत्र की बदहाल व्यवस्था को दुरूस्त करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। नगर पंचायत की उदासीनता रवैया के कारण 26 सिंतबर 2024 से नगर पंचायत ऑफिस गेट के सामने धरने पर बैंठ गये हैं। रविन्द्र राय ने बताया कि अगर 1 अक्टूबर 2024 तक नगर पंचायत अव्यवस्था को नहीं सुधारते हैं तो 2 अक्टृबर गांधी जयंती के दिन से भूख हड़ताल पर बैंठेगे, और जब तक नगर पंचायत की बदहाल व्यवस्था सुधार ना जाये तब तक ये आंदोलन करते रहेंगे।