जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़ ।
जिले के सुदूरवर्ती आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कापू के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कापू में 25/09/2024 को विशाल जाति प्रमाण पत्र शिविर संपन्न हुआ। जिला कलेक्टर के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी डीगेश पटेल एवं तहसीलदार भोज कुमार डहरिया, नंदकिशोर सिन्हा के सफल मार्गदर्शन एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी रवि सारथी , संकुल प्राचार्य बी.एन. प्रसाद,बी आर सी. मनोज साहू तथा लेखपाल रंजू यादव के सफल नेतृत्व में क्षेत्र के 14 संकुलों के समन्वयकों एवं शिक्षको तथा राजस्व विभाग के हल्का पटवारीगणों के सराहनीय प्रयास का नतीजा रहा कि, शिविर में 532 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें कुछ लोगों को शिविर स्थल पर ही मंडल अध्यक्ष विनय पांडे जनपद सदस्य देवेंद्र वर्मा के हाथों जाति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत कापू के सरपंच डाखाराम, डीडीसी. गौरी शंकर राठिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि की उपस्थिति रही। देर रात तक विकासखंड के ऑपरेटरों द्वारा ऑनलाइन का कार्य किया गया फिर भी पूरा नहीं किया जा सका वर्षा के कारण एवं दस्तावेजों के अभाव में काफी हितग्राही देर रात तक शिविर में अपने बच्चों के आय, जाति, निवास के लिए लगे रहे। इस शिविर के आयोजन से निश्चित ही क्षेत्र वासियों को काफी सहूलियत मिला, उन्हें खुशी हुई लोगों में जनचर्चा इस प्रकार के शिविर के आयोजन के संबंध में करते देखी गई। स्थानीय शिक्षकों, कर्मचारियों ने भी शिविर में पूर्ण निष्ठा एवं लगन से बच्चों के इन आवश्यक दस्तावेजों के कार्यों में अपना सहयोग देर रात तक प्रदान किया। इसी प्रकार का एक अन्य शिविर विकासखण्ड धरमजयगढ़ के माध्यमिक शाला उदउदा मेें 23/09/2024 को आयोजित किया गया था।