जोहार छत्तीसगढ़-बालौदाबजार।
बलौदा बाजार जिला थाना हथबंद अंतर्गत ग्राम पंचायत लावर की शासकीय प्राथमिक शाला लावर भाटापारा में अपने पुत्र घनिष्ट वर्मा का 8 वां वर्ष गांठ पर शाला प्रांगण में अपने बच्चे घनिष्ट के हाथों समी का पौधा रोपण कर,पर्यावण की महत्व को समझाते हुए। अपने और आने स्कूली बच्चों को जन्म दिन के अवसर पर पर्यावरण वां न्योता भोज के बारे संबोधित करते हुए हर जन्म दिन की अवसर पर एक पेड़ लगा कर पर्यावरण की रक्षा में अपनी अपनी योगदान देने की जानकारी दी। साथ में शासन की योजना संपूर्ण आहार से बच्चों की बौद्धिक एवम शारीरिक विकास होता है,जिन बच्चों को पौष्टिक आहर नही मिल पाता कहे जाए तो दाल चावल के अलावा फल,मिठाई ,वा अन्य रोचक,आहर नहीं मिल पाता जिसकी प्राप्ति न्योता भोज का आयोजन कर किया जा सकता है। जिसमे किसी भी जन प्रतिनिधि,शाला समिति, शिक्षक,वा अन्य व्यक्ति के द्वारा किसी भी प्रकार के खुशहाली के अवसर पर न्योता भोज करा सकते है,जिसमे आज प्राथमिक शाला भाटापारा लावर की प्रधान अध्यापिका डीगेश्वरी वर्मा वा उनके पति विकाश वर्मा के द्वारा न्योता भोज का कार्यक्रम को संचालित कर सभी शाला के सदस्य एवम बच्चे को पौष्टिक आहार के रूप में अनेक प्रकार की ब्यंजन को खिलाई जिसमे रसोइया की भी विशेष सहयोग रही ,वही कार्यक्रम में प्रधान पाठक , डीगेशवरीवर्मा के अलावा, सहायक शिक्षक वर्मा ,विकाश वर्मा,राधे यदु ,राधा यदु पंचबती पाल, तुलेश्वरी पाल, भारती यदु ,जानकी सेन ,आदि सम्मिलित हुए।