Home छत्तीसगढ़ एकलव्य आवासीय विद्यालय में हुआ छात्रा के साथ छेड़-छाड़,दो दिन बाद पहुंची...

एकलव्य आवासीय विद्यालय में हुआ छात्रा के साथ छेड़-छाड़,दो दिन बाद पहुंची प्रशासन की टीम

825
0

जोहार छत्तीसगढ़-बलौदाबाजार।
केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा आदिवासी विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए एकलव्य विद्यालय की स्थापना की गई हैं, जिससे आर्थिक तौर असक्षम,वंचित वर्ग के बच्चों को आवसीय सुविधा के साथ अध्ययन के लिए बेहतरीन माहौल मिल सके,यूं तो एकलव्य विद्यालय की व्यवस्था लंबे समय से अख़बार की सुर्खियों में रहते है कभी भोजन व्यवस्था तो कभी एकलव्य के प्रबंधन को लेके। वही विभाग के प्रमुख सहायक आयुक्त के उदासीन रवैये के कारण एकलव्य मे प्रवेशित छात्रों डरे सहमे कमजोर अनुभव कर रहे है विभाग के अधिकारी के निष्क्रियता से एकलव्य स्कूल दो दिन से बंद है।
जानिए क्या है पूरा मामला
छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह जी के गृह ग्राम में स्थित सोना खान आवासीय विद्यालय में बच्चों से छेड़छाड़ करने आए हैं आपको बता दे कि इस पूर्व में दो बच्चों के साथ वहां के शिक्षकों के द्वारा छेड़छाड़ किया गया था मामले को जैसे-तैसे करके दबा दिए गए किसी पर भी कार्यवाही नहीं हुई
जहां एक लड़की के साथ एकलव्य आवासीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ किया गया है यह मामला दो दिन पूर्व का है छेड़छाड़ से नाराज छात्रों ने इसकी शिकायत प्रिंसिपल के पास किया तत्पश्चात उन्होंने इसकी सूचना नजदीकी पुलिस चौकी मे की गयी किन्तु चौकी प्रभारी द्वारा शिकायत की जानकारी नहीं होना बताया है चुकि मामला इतना ज्यादा परिस्थिति के विपरीत हो गयी कि स्कूल दो दिन से लगा नहीं है वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामला को सुलझाने के लिए विभागीय अधिकारी और प्रशासन गए है खैर अभी तक मामला की सुलझ जाने की पुष्टि नहीं हो पायी है सूत्र बताते है कि वही मामला बढ़ जाने की आशंका मे छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक को एकलव्य आवासीय के जिम्मेदार द्वारा भगा दिया गया है।
पूर्व में रही है शिकायत
वही इस एकलव्य आवासीय स्कूल की लापरवाही की शिकायत छात्रों द्वारा किया गया था जिस पर अति संवेदनशील तत्कालीन कलेक्टर रजत बंसल द्वारा लापरवाही बरतने वाले दो अधिक्षिका को निलंबित कर दिया था।एकलव्य आवासीय स्कूल मे कहीं न कही विभिन्न मामलो पर शिकायत होती रहती है किन्तु विभाग और प्रशासन द्वारा गंभीरता से नहीं लिए जाने के कारण छोटी-छोटी समस्या बढ़कर बड़ी रूप ले लेती है छोटी छोटी समस्या में प्रशासनिक हस्तक्षेप होते तो शायद समस्या छोटी रूप में ही समाप्त हो जाती है। वही इस मामले की आधिकारिक पुष्टि के लिए विभाग के अधिकारी सहायक आयुक्त लोकेश्वर पटेल से पिछले दो दिनो से फ़ोन के माध्यम से जानना चाहा किन्तु उनके द्वारा फोन नहीं रिसीप नहीं किया गया।वही इस सम्बन्ध मे क्षेत्र के तहसीलदार से मामले की जानकारी के लिए फोन से संपर्क करना चाहा किन्तु उनके द्वारा फोन रिसिप करना मुनासिब नहीं समझा।

इस मामले में मुझे कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुआ है और इस मामले मे मै कुछ नहीं कह सकता हुँ।
थाना प्रभारी सोनाखान
* मै सोनाखान नहीं गया था ट्राइबल एसी और तहसीलदार दोनों गए है बाकि क्या मामला है इसकी पूरी जानकारी नहीं है
राम रतन दुबे,अनुविभागीय अधिकारी (रा.)
गिरौधपुरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here