Home छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग बलोदाबाजार की कार्यवाही

आबकारी विभाग बलोदाबाजार की कार्यवाही

350
0

जोहार छत्तीसगढ़-तिल्दा।
आबकारी आयुक्त सह सचिव आर संगीता के निर्देश के तारतम्य में कलेक्टर दीपक सोनी एवं जिला आबकारी अधिकारी एल के गायकवाड़ जिला बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में 11 सितंबर 24 को ग्राम लिमतरा में 45 नग कुल मात्रा = 8.10 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला जब्त किया गया। )आरोपी उतरा बाई निषाद पति गौतरीहा निषाद जाति केवट उम्र 33 वर्ष साकिन लिमतरा थाना सिमगा विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) 59(क)प्रकरण कायम न्यायलायीन अभिरक्षा में भेजा गया एवं प्रकरण विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक जलेश कुमार सिंह, मनराखन नेताम दिनेश कुमार साहू, देवनंदन सिंह टंडन, आबकारी प्रधान आरक्षक देविलाल तिवारी, मिर्जा जाफर राधा गिरी गोस्वामी, नगर सैनिक राजकुमारी पैंकरा, कमल वर्मा, चिंतामणि डहरिया वाहन चालक अन्नू धीवर,रजत का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here