जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जाती है यह एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो न सिर्फ बेटियों को स्कूल आने जाने में मदद करती है बल्कि बेटियों की शिक्षा की राह आसान हो जाती है शासकीय हाई स्कूल चपोरा में आज शासन की महत्वकांक्षी योजना निशुल्क साइकिल छात्राओं को कोटा की जन्म प्रतिनिधि के द्वारा वितरण किया गया आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में जनपद पंचायत अध्यक्ष मनोहर सिह राज,प्रदेश कार्य समिति सदस्य लवकुश कश्यप,जनपद उपाध्यक्ष सुमंत जायसवाल,मंडल अध्यक्ष तिरिथ यादव,घनश्याम दीक्षित सरपंच,गोवर्धन सिंह आर्मी,मंडल महामंत्री रोहणी बैसवाड़े,लखन पैकरा जिला पंचायत सदस्य,मनिता आंधियार भानु,रघुवीर सिंह आर्मो,हरि शंकर यादव,युवा मोर्चा मंडल महामंत्री राजू दास मानिकपुरी, प्रभुनाथ साव जी, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष संतोष कैवत शिवकुमार कैवर्त,राजकुमार साहू,भाऊ राम जायसवाल,ज्वाला कौशिक, सन्तोष दास,मुकेश यादव,माध्यम सिंह राजपुत,नवल साहू,तुलाराम धुर्वे,राजेश पटेल, अमन जायसवाल,संदीप यादव,आदि शिक्षक शिक्षिका एवं ग्रामीण लोगों उपस्थित थे।