फिर दिखा जोहार छत्तीसगढ़ का समाचार का असर, नेवार स्कूल के प्रधान पठक द्वारा शराब पीकर स्कूल जाना शराब के नशे में स्कूली बच्चों के साथ मारपीट करने की समाचार को जोहार छत्तीसगढ़ ने प्रमुख्ता से प्रकाशित किया था, समाचार को संज्ञान में लेते हुए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धरमजयगढ़ ने जांच करवा कर जांच प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ को भेजा गया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नेवार शा.प्रा.शाला के प्रधान पाठक शंभुनाथ राठिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।