Home छत्तीसगढ़ पूंजीपथरा थाना में ग्राम कोटवारों का लिया गया बैठक

पूंजीपथरा थाना में ग्राम कोटवारों का लिया गया बैठक

225
0


जोहार छत्तीसगढ़-रायगढ़।
आज माननीय जिला न्यायधीश श्रीमान जितेंद्र कुमार जैन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती अंकिता मुदलियार, पुलिस अधीक्षक दिब्यांग पटेल के मार्गदर्शन में उपपुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय एवं थाना प्रभारी राकेश मिश्रा के उपस्थिति में ग्राम कोटवारों का बैठक लिया गया। जिसमें ग्राम में होने वाले अपराधों की सूचना और सायबर क्राइम से संबंधित ठगी के संबंध में बचने के उपाय बताया गया। आगामी नेशनल लोक अदालत 21 सितंबर 2024 के प्रचार-प्रसार हेतु मुनादी कर गांव के हर व्यक्ति तक जानकारी पहुंचाने के लिए जिम्मेदारी दिया गया। माह के प्रथम रविवार को थाने में मीटिंग में उपस्थित होने की समझाइश दिया गया। ग्राम में बाहर से आने वाले व्यक्तियों, संदिग्ध व्यक्ति, किरायदारों की सूची उपलब्ध कराए जाने के संबध में निर्देश दिया गया। आज मुख्य रूप से इस विषयों पर चर्चा किया गया। कानून और व्यवस्था बनाए रखने में कोटवारों की भूमिका पर चर्चा किया गया, कोटवारों को कानूनी जानकारी प्रदान कर और उन्हें अपने अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जानकारी दिया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में अपराधों की रोकथाम के लिए रणनीतियों पर चर्चा किया गया। कोटवारों को पुलिस के साथ सहयोग करने और अपराधों की रिपोर्ट करने के लिए प्रेरित किया गया। कोटवारों को आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। कोटवारों की समस्याओं और चुनौतियों पर चर्चा कर और उनका समाधान निकालने के विषय पर बात किया गया।
इस बैठक के माध्यम से थाना प्रभारी और कोटवारों के बीच संवाद बढ़ेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में कानून और व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी। आज के बैठक में थाना स्टाफ एएसआई जयराम सिदार, एएसआई, विजय एक्का, प्रधान आरक्षक राधेश्याम कमल, रामप्रसाद यादव, पैरालिगल वैलेंटियार की उपस्थिति रही

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here