Home छत्तीसगढ़ अस्पताल के सामने सड़क दुर्घटना में महिला की मौके पर हुई मौत,...

अस्पताल के सामने सड़क दुर्घटना में महिला की मौके पर हुई मौत, पति घायल व बच्चा सुरक्षित

974
0

 

जोहार छत्तीसगढ़-पत्थलगांव।
पत्थलगांव शहर हमेशा से ही यातायात व्यवस्था को लेकर परेशान रहा है जहां पत्थलगांव शहर में यातायात का काफी दबाव महसूस किया जाता रहा है लगातार शहर के नागरिकों द्वारा बाईपास सड़क की मांग की जाती रही है बाईपास सड़क पास होने के बावजूद भी कई सालों से निर्माण प्रारंभ नहीं हुआ है जिसको लेकर नागरिकों में जमकर नाराजगी देखी गई। साप्ताहिक बाजार के दिन पत्थलगांव सिविल अस्पताल के मुख्य द्वार के सामने वाहन क्रमांक सीजी 04 जेडी 1895 के चालक भोला यादव ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए मोटरसाइकिल सवार मोहन यादव गाला निवासी की पत्नी के ऊपर ट्रक का पहिया चढ़ गया जहां मौके पर ही उसके पत्नी की मौत हो गई वहीं बच्चा गोद में दिए हुए थे जो पूर्णत सुरक्षित है । पत्थलगांव पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर उसकी पत्नी के शव को अस्पताल के मर्करी में रखवाया गया वहीं घायल को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल किया गया है । पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है पत्थलगांव थाना प्रभारी विनीत पांडे ने बताया कि घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है एवं ड्राइवर,खलासी दोनों को थाने लाकर कार्रवाई की जा रही है वहीं मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here