सेरेना विलियम्स का 24वां रिकॉर्ड ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना अधूरा रह गया. विंबलडन के फाइनल मुकाबले में अमेरिका की सेरेना विलियम्स को रोमानिया की सिमोना हालेप ने केवल 55 तक चले मुकाबले में 6-2,6-2 से मात देकर अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता. इससे पहले वो 2018 में फ्रेंच ओपन जीत चुकी हैं. वह पहली बार विंबलडन के फाइनल में पहुंची थीं और सेरेना को मात देने में सफल रहीं.
मैच के बाद सेरेना ने हालेप की तारीफ करते हुए कहा, ‘हालेप ने शानदार खेल दिखाया, मैं सचमुच हैरान थी. उन्हें इस जीत की बहुत-बहुत बधाई.’ वहीं हालेप ने भी माना कि यह उनकी जिंदगी का सबसे बेहतरीन मैच था और उन्हें इस जीत पर भरोसा नहीं हो रहा है.’ पहला सेट हालेप ने 6-2 से आसानी से अपने नाम किया था. इसके बाद दूसरे सेट मे ंसेरेना विलियम्स ने वापसी की कोशिश की लेकिन सिमोना ने उन्हें बहुत मौके नहीं दिए.
हालेप ने पूरे मैच ने केवल दो अनफोर्स्ड एरर किए जबकि अमेरिका की स्टार विलियम्स ने 25 एरर किए. 27 साल की हालेप ने पूरे मैच में केवल एक ब्रेक पॉइंट का सामना किया और 82 प्रतिशत सर्व पॉइंटस हासिल किए.
दोनों के बीच अब तक कुल 10 मुकाबले खेले गए थे जिसमें नौ बार सेरेना ने जीत हासिल की थी .11वीं वरीयता प्राप्त सेरेना इस तरह मारग्रेट कोर्ट के 24 ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकार्ड की बराबरी करने से महज एक कदम दूर थी लेकिन वह विंबलडन में इसे पूरा नहीं कर सकी. सेरेना ने गुरुवार को सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्रायकोवा को मात दी तो वहीं हालेप ने यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना को हराया था.