Home Uncategorized मलका रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी ने स्वतंत्रता दिवस के दिन गांव के लोगों...

मलका रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी ने स्वतंत्रता दिवस के दिन गांव के लोगों में बाटी खुशियां … महाप्रबंधक रोहित श्रीवास्तव ग्रामीणों के साथ मनाया जन्मदिन …

135
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

स्वतंत्रता दिवस का दिन लोगों के लिए बड़े ही गर्व का दिन होता है। हमारे पूर्वजों और शहीदों द्वारा अपनी जान की बली देकर देश को आजादी दिलाई थी। 15 अगस्त 1947 के दिन जब देश आजाद हुआ तब देश के लोगों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी। तब से अब तक हर साल बड़े ही धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया जाता है। इसी कड़ी में मलका रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के महाप्रबंधक रोहित श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण कर ग्राम दमास में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 15 अगस्त के दिन ही महाप्रबंधक रोहित श्रीवास्तव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ग्राम के सभी बच्चों को जूते, महिलाओं को साड़ी, युवाओं को शर्ट पैंट के कपड़े और वृद्ध लोगों को कपड़े वितरण किया गया। जूते पाकर गांव के बच्चे बहुत ज्यादा खुश नजर आए क्योंकि गावों में अधिकांश बच्चों के परिवारों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती और जूते मिलने से बच्चों के खेलकूद में उन्हें बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा। इसी के साथ युवाओं, महिलाएं, पुरुष और बुजुर्गों को उनकी जरूरत की चीजे देने से उन्हें आर्थिक लाभ मिला। जिसके चलते महाप्रबंधक रोहित श्रीवास्तव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ग्रामीणों द्वारा इस सराहनीय कदम का स्वागत किया गया, और अपनी खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी। जन्मदिन के उपलक्ष्य में कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ किये गए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत परियोजना के इर्द गिर्द वृक्षारोपण भी किया गया। जिसमें प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक सिंह, संजय शर्मा, सुनील चौधरी, मनीष सेन के साथ ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here