Home छत्तीसगढ़ शाला संकुल केंद्र पोड़ी में पालक शिक्षक मेगा बैठक सम्पन्न

शाला संकुल केंद्र पोड़ी में पालक शिक्षक मेगा बैठक सम्पन्न

180
0

जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
संकुल केंद्र पोड़ी,मोहदा में पालक शिक्षक मेगा बैठक की नोडल अधिकारी आकाश गुप्ता तहसीलदार रतनपुर व अध्यक्षता सीमा पाण्डेय प्राचार्य,मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के सरपंच रमाकांत मरकाम विशिष्ट अतिथि ज्योति भानु प्रताप कश्यप कृषि सभापति जन.पंचायत कोटा, तिरिथ यादव मंडल अध्यक्ष,प्रभुनाथ साव मंडल उपाध्यक्ष भा. ज. पा.रतनपुर जन भागीदारी समिति के सदस्य भानु प्रताप कश्यप,मनोज कश्यप के उपस्थिति में 12 बिंदुओं पर पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त नीप 2020,ई जादुई पिटारा एवं व्यवसायिक शिक्षा के बारे विस्तार से चर्चा की गई। जिसमे कन्हैया लाल श्रीवास भूतपूर्व सरपंच पोंडी राजकुमार शयमले वकील,भूतपूर्व अध्यक्ष जन भागीदारी नाथूराम रजक

वकील,नेतराम राज,गेंद यादव बबलू. गुड्डू कौशिक, मुकेश यादव, पुष्पेंद्र, ईश्वर जायसवाल मोहदा,गुलाब सिंह श्याम नवागांव,राजेश्वर पोर्ते तिलकडीह, मुकेश यादव लालपुर, गंगाबाई निर्मलकर,पटवारी हल्का नंबर 3 भानु चंद्राकर,पंचगण सुनील राज,लोकनाथ राज,मीनाक्षी, यशोदा,मीना एवं भारती महिला एवं पुरुषों की संख्या प्रयाप्त मात्रा में उपस्थित थी सभी ने अपने बच्चों के प्रति ध्यान देने एवं सहयोग के साथ ही शिक्षक का सम्मान एवं सहयोग लेने के लिए संकल्प लिए स्कूल जगत को सुंदर और स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए पालक और शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका है बच्चों की देखभाल सभी की जिम्मेदारी है अच्छी शिक्षा मिले तभी स्वस्थ और चरित्र का निर्माण होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here