जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।
जिला के नवागढ़ ब्लॉक के कुंआ गांव के कुंआ में जहरीले गैस का रिसाव होने के होने से 03 लोगों की मौत हो गई है वही घटना की जानकारी होने के बाद नवागढ़ थाना की पुलिस टीम और नवागढ़ तहसीलदार विनोद बंजारे मौके पर पहुंचे हंै और घटना के संबंध में जानकारी ली है दर असल पूरी घटना बेमेतरा जिला के नवागढ़ ब्लॉक के कुआं गांव की है जहां कुआं के अंदर पंप की सफ ाई करने आत्माराम साहू उम्र 55 वर्षीय बुजुर्ग नीचे उतरा कुछ देर बाद वह बेहोश होकर नीचे गिर गया जिसे नीचे गिरते देख गांव के 2 अन्य लोग रामकुमार ध्रुव 45 वर्ष और राकेश साहू 25 वर्ष भी रस्सी के सहारे नीचे उतरे और वे भी जहरीले गैस के जद में आ गए जहां देखते ही देखते तीनो लोगों की कुंआ के अंदर ही मौत हो गई है जिला प्रशासन द्वारा एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है जो भिलाई से बेमेतरा के लिए रवाना हुई है ग्रामीणों ने बताया की आत्माराम कुछ दिनो पूर्व भी कुंआ में नीचे उतरा था तब सही सलामत काम करके ऊपर आया था वही शनिवार को जब दूसरी बार जब आत्माराम कुंआ पर उतरा तो जहरीले गैस के रिसाव होने के कारण उसकी मौत हो गई वही 2 अन्य लोग आत्माराम को बचाने नीचे उतरे उसकी भी मौत हो गई है।