Home छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़ पुलिस ने खम्हार में लगाया चलित थाना

धरमजयगढ़ पुलिस ने खम्हार में लगाया चलित थाना

230
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा खम्हार गांव में चलित थाना लगा कर लोगों को जगरूक किया। इन दिनों खम्हार रोड में लगातार सड़क हादसा हो रहे हैं जिसको देखते हुए धरमजयगगढ़ पुलिय द्वारा ग्रामीणों को चलित थाना लगाकर यातायत नियम का पालने करने, शराब पीकर वाहन ना चलने की समझाईश दी गई है। पुलिस द्वारा ग्रामीणों को जन चौचाल के माध्यम से ग्रामीणों को नया कानून की जानकारी दी गई, महिलाओं बच्चों पर घट रही घटनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। इस इलाके में लगातार हो रही सड़क दुघर्टना को कमी लाने एवं मोटरसायकल बिना हेलमेट का ना चालने की समझाईस दिया गया। सड़क पर शराब पीकर वाहन ना चलए। जितने भी सड़क हादसा हो रहे हैं कारण सिर्फ शराब सेवन कर वाहन चलने से हुआ है। इसलिए शराब पीकर वाहन न चलाए। ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई पुलिस की सहायता की जरूरत पड़े तो थाने का फोन नंबर पर फोनकर जानकारी दे सकते हैं एवं व्हाट्सएप पर लिखकर मेसेस कर सकते हैं। पिछले दिनों चल्हा मोड़ पर सड़क हादसा हुआ था जिसमें सचिव की मौत हो गया था उस मोड़ पर ग्रामीणों की मदद से साईन बोर्ड लगवाने की भी चर्चा धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here