जोहार छत्तीसगढ़- धरमजयगढ़।
मितानिन दिवस के अवसर पर सम्मान कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया था। ग्राम पंचायत बोरो के हाई स्कूल प्रांगण में कई पंचायत के मितानिनों का एक साथ सम्मान किया गया। मितानिनों का स्वागत गीत गा कर स्वागत किया गया, और कार्यक्रम में पधारे अथितियों का फूल गुच्छों से स्वागत किया गया। जहां पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में पधारे अतिथि एवं पंचायत प्रतिनिधियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्यता के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बता दें कि 22 साल पहले मितानिन बहनों द्वारा मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य और पोषण के विषयों से अपना कार्य शुरू किया गया था। फिर उन्होंने मलेरिया, दस्त, टी.बी. और कुष्ठ जैसे रोगों से लडऩे में बड़ी भूमिका निभानी शुरू की और आज वे मानसिक स्वास्थ्य, बी.पी., शुगर आदि के लिए भी समुदाय को सेवाओं से जोड़ रही हैं। वे स्वास्थ्य समस्याओं पर समुदाय की जागरूकता बढ़ाने, उचित सलाह देने और सामान्य बीमारियों के लिए प्राथमिक इलाज देने का काम कर रही हैं। स्वास्थ्य के अधिकार के साथ-साथ मितानिन बहनें महिला सशक्तीकरण जैसे सामाजिक मुद्दों पर भी बेहतर कार्य कर रही हैं। वे शासन की अनेक कल्याणकारी योजनाओं के अधिकार से समुदाय को जोड़ रही हैं। मितानिनों के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, पंचायत कर्मचारी, शिक्षकगण एवं सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित रहे।