जोहार छत्तीसगढ़-रायपुर।
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा प्रवीण कुमार यादव को कला सकांय के अंतर्गत हिन्दी विषय में समकालीन हिन्दी कवयित्रियों में प्रतिरोध के स्वर विषय पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की। उन्होंने अपना शोध कार्य रायपुर की शासकीय नवीन महाविद्यालय गुढिय़ारी की सहायक प्राध्यापिका डॉ. वंदना कुमार के निर्देशन में पूर्ण किया। उनका शोध केन्द्र संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुरूद, जिला धमतरी था। उनके को गाइड डॉ. प्रभात रंजन सहायक प्राध्यापक हिन्दी शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय गरियाबंद थे। गौरतलब है कि समकालीन हिन्दी कवयित्रियों में प्रतिरोध के स्वर पर इससे पहले कोई शोध कार्य नहीं हुआ था। यह उनका पहला कार्य है। डॉ. प्रवीण कुमार यादव विगत 17 वर्षों से विभिन्न महाविद्यालयों में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्य किया है। वर्तमान में वे प्रगति कॉलेज के जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष है। साथ ही वे स्वतंत्र पत्रकार के रूप में विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं के लिए निरंतर लेखन कार्य करते रहे हैं।