जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
बरसात में हो रहे देरी को लेकर लोगों में कई प्रकार का भ्रम फैल रहा है। लोगों का मानना है कि मीना बाजार जिस क्षेत्र में आते हैं उस क्षेत्र में बरसात नहीं होता है, ग्रामीणों का आरोप है कि मीना बाजार वाले जादू कर बरसात को रोक देते हैं? और मीना बाजार वाली क्षेत्र में बरसात नहीं के बराबर होता है इस बात को लेकर क्षेत्र के किसानों में भारी रोष दिखाई दे रही है। किसानों की माने तो धरमजयगढ़ क्षेत्र में बारिश इसी कारण बहुत कम हो रहा है। और ये बात लगभग-लगभग सच साबित हो रहा है। क्षेत्र के किसानों ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से मांग की है कि धरमजयगढ़ दशहरा मैदान में चल रहे मीना बाजार को दिये गये अनुमति निरस्त करते हुए धरमजयगढ़ दशहरा मैदान में चल रहे मीना बाजार बंद करें।