जोहार छत्तीसगढ़-तिल्दा।
स्थानीय निषाद समाज ने सैकड़ों की संख्या में पंचायत भवन पहुंचकर सरपंच सचिव को निषाद भवन के बाउंड्री वॉल के लिए ग्राम सभा कराने व पंचायत प्रस्ताव रखने की मांग को लेकर सोमवार को पंचायत पहुंचकर सरपंच प्रतिनिधि संजु वर्मा को यह पत्र सौंपा। ईश्वर प्रसाद निषाद ने बताया कि हथबंद में समाज 80 परिवार निवासरत है जिनका बैठक व कार्यक्रम इसी भवन में संचालित होता है साथ ही अन्य समाज व संगठनों के लिए भी यह भवन मुख्य स्थान है। समाज द्वारा हरेक परिवार से बाउंड्री वॉल हेतु सहयोग लिया गया है जिस राशि से यह निर्माण किया जाएगा। विधायक व मंत्री टंकराम वर्मा के नाम भवन में अतिरिक्त कक्ष के लिए भी ज्ञापन प्रतिनिधि संजु वर्मा को दिया गया। जिनके द्वारा उन्हें जल्द पूरा कराने की बात कही। इस अवसर पर पूर्व सरपंच तिहारुराम वैवत्र्य, धन्ना निषाद, भानु निषाद,कोमल, भारत,भूषण, विजय, नंदकिशोर, दिलीप, पुनमचंद्र, भुपेंद्र, महिलाओं में फ ुलेश्वरी निषाद, कौशिल्या, मानादेवी, आशा, प्रेमलता, गनेशिया, उत्तरा, मोतिम, ज्योति, जानकी, सकुन, सामबति आदि सैकड़ों समाजिकजन उपस्थित थे।