Home छत्तीसगढ़ किसानों को बांट रहे एक्सपायरी नैनो यूरिया, किसानों में आक्रोश

किसानों को बांट रहे एक्सपायरी नैनो यूरिया, किसानों में आक्रोश

157
0

जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।
देश में 85 प्रतिशत लोग कृषि पर आधारित है। किसान खेतों में बीज पैदा करते हैं। बेमेतरा जिला कृषि प्रधान जिला है। यहां के लोगों का मुख्य व्यवसाय खेती है। इस कृषि प्रधान जिला में सेवा सहकारी समितियों द्वारा किसानों को खाद व बीज उपलब्ध कराया जाता हैआपको बता दें कि ऐसा ही एक मामला नवागढ़ तहसील कार्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम मुरता के सेवा सहकारी समिति की है जहां पर किसानों को खाद के नाम से नैनो यूरिया लीकविड खाद जिनकी वैधता खत्म होने के बाद भी किसानों को दबाव पूर्वक बेचने का मामला सामने आया है। जब हमारे संवाददाता को एक्सपायरी खाद बेचने की जानकारी मिलने पर मुरता सेवा सहकारी समिति पहुंचे तो पता चला कि वहां पर किसानों को इफको कंपनी के द्वारा निर्मित एक्सपायरी नैनो यूरिया लिक्विड खाद को किसानों को धड़ल्ले से बेचा जा रहा था। सेवा सहकारी समिति के गोदाम में एक्सपायरी नैनो यूरिया लिक्विड खाद को जो कि लगभग 235 नग रखा गया था जिसे बाद में सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी द्वारा अन्यत्र स्थान पर छुपाया गया है। जिनकी जानकारी मिलने पर तत्काल नवागढ़ के अनुविभागीय दंडाधिकारी ने अपने राजस्व विभाग के कर्मचारी को भेज कर पता कराया गया तो सच्चाई का पता चला। जिस पर तत्काल संज्ञान में लेते हुए सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी कर विधिवत कार्यवाही करने की बात नवागढ़ अनुविभागीय दंडाधिकारी ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here