जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ क्षेत्र में अवैध कबाड़ की शिकायत पर धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर कार्यवाही करते हुए दो को जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी कमला पुसाम की कार्यवाही से अवैध कारोबारियों में हड़कम मजा गया है। थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिला की नीचेपारा धरमजयगढ़ के मोहम्मद सफीक के कबाड़ी दुकान में एक सफेद रंग का पीकप क्रमांक सीजी 13 एबी 6317 में लोहा टीना के विभिन्न प्रकार के सामान भरा हुआ है जिसे बेचने के फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा छापा मार कार्यवाही करते हुए नीचेपारा स्थित कबाड़ी दुकान के पास एक पीकप में कबाड़ भरा हुआ मिला। आरोपी चालक ललित केरकट्टा उर्फ तेजु को वाहन सहित थाना लाया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 41 (1-4) जाफ ौ/ 411 भादवि के साथ-साथ आरोपी के खिलाफ धारा 151, 107, 116 की कार्यवाही की गई। पेट्रोलिंग में गये टीम को दुसरा सूचना मिला कि बेहरापारा धरमजयगढ़ मोहम्मद सज्जाद हुसैन उर्फ बबला के कबाड़ी दुकान में एक टाटा 407 ट्रक क्रमांक सीजी 10 सी 6894 मे कबाड़ी सामान भरकर बेचने ले जाने वाले हैं धरमजयगढ़ पुलिस को मिली सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी चालक सजन महंत उर्फ लल्लू को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 41 (1-4) जाफ ौ/ 411 भादवि के साथ-साथ आरोपी के खिलाफ धारा 151, 107, 116 की कार्यवाही करते हुए आरोपियों को एसडीएम न्यायालय पेश किया गया जहां से एसडीएम धरमजयगढ़ डिगेश पटेल द्वारा जेल वारंट जारी करने पर आरोपियो को जेल भेज दिया गया। वहीं बायसी कालोनी में ट्रक चलाकों से मारपीट करने वाले दो आरोपी के खिलाफ थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर द्वारा धारा 151, 107, 116 के तहत कार्यवाही करते हुए एसडीएम न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों आरोपियों को 26 जून तक के लिए जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगा। उक्त कार्यवाही में एएसआई गिरी, महिला प्रथान आरक्षक सुधो भगत, महिला आरक्षक संगीता भगत, आरक्षक कमलेश राठिया एवं तीर्थ राठिया का सहयोग रहा।