Home छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड परीक्षा में सैयद अकिब अली ने 92.5 प्रतिशत लाकर परिवार...

10वीं बोर्ड परीक्षा में सैयद अकिब अली ने 92.5 प्रतिशत लाकर परिवार का नाम रोशन किया

551
0

जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं के परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिए गए। राज्य की 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम में अकिब अली ने 92.5: लाकर क्षेत्र व परिवार का नाम रोशन किया। परिवार वाले व टीचर विद्यालय मित्र नेतागण सभी ने फोन कॉल व सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। छात्रा शासकीय हाई स्कूल केरापार रतनपुर में पढ़ता हैं। सैयद अकिब अली पिता गुलशेर अली पेशे से दर्जी हैं और माता जाहिदा बेगम गृहणी और अकिब अली बहन से छोट हैं।सैयद अकिब अली का मानना है कि उन्हें यह सफलता संघर्ष से मिली है। उन्होंने कहा कि पिता गुलशेर अली मेरे पढ़ाई से संबंधित हर चीजो में ध्यान रखते है वो हमेशा चाहते है कि मेरे बेटा बेटी एक अच्छा पोस्ट में जाए जहां वो लोगों की मदद करे जरूरतमंद की सेवा करे परिवार व क्षेत्र के लिए कुछ कर सके। मुझे उन्हीं से प्रेरणा मिली। अम्मी-अब्बू मेरे रोल मॉडल हैं।मेरी अम्मी पढ़ाई को लेकर मेरा पूरा ख्याल रखती थीं।10वी में टॉप टेन में जगह नही बना पाई परन्तु इस कमी को 12 वी पूरी करेगी। इस शानदार उपलब्धि को लेकर उनके पिता गुलशेर अली का खुशी का ठिकाना नहीं है। उनका कहना है कि उन्हें बेटा की इस उपलब्धि पर गर्व है। इस बार टॉप टेन जगह नहीं बन पाया परन्तु इस बार से थोड़ा नंबर के लिए चूक गई पर अभी यह कमी को 12 वी में मुझे विश्वास है पूरा करेगी। पर हमारा सबसे बड़ा उद्देश्य पढ़कर एक अच्छा पोस्ट में जाकर जरूरत मंद की सेवा करे। समाज व देश की सेवा करे हमेशा मैं अपने बेटा बेटी को लेकर यह चाहता हूं और ये जरुर पूरा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here