Home छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़ में महिलाएं करेंगी स्कूटी रैली, 8 अप्रैल की तारीख का हुआ...

धरमजयगढ़ में महिलाएं करेंगी स्कूटी रैली, 8 अप्रैल की तारीख का हुआ ऐलान हिन्दु नववर्ष से 1 दिन पहले होगा आयोजन

705
0

 जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

धरमजयगढ़ में रामनवमी की तैयारी जोरों से चल रही है। हर साल की भाति इस साल भी रामनवमी से पहले हिन्दु नववर्ष में भव्य बाइक रैली निकाली जाएगी। और रामनवमी के दिन भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसमे पैदल रैली में राम भक्त पूरे नगर का भ्रमण करेंगे। पर इस बार धरमजयगढ़ में कुछ ऐसा होने वाला है जो यहां तक नहीं हुवा। हिन्दु नववर्ष में कुछ ही दिन बचे हैं और यहां से बड़ी खबर सामने आ रही है। धरमजयगढ़ के दर्जनों युवती और महिलाएं क्लब मैदान में बैठक किए जिसमे सभी द्वारा निर्णय लिया गया है कि 9 अप्रैल हिन्दु नववर्ष के एक दिन पहले 8 अप्रैल को नारी शक्ति द्वारा भव्य स्कूटी रैली का आयोजन किया जाएगा। बैठक में हिन्दु नववर्ष समिति के कार्यकत्र्ता टार्जन भारती, विजय यादव, भगवान सिंह मौजूद थे। वही बैठक में मोहिनी मस्के, शिल्पा भारती व अन्य युवतियां मौजूद थी। बैठक में रैली का प्रारम्भ स्थल और समापन का रुट तय किया गया। जिसमे रैली का शुरुआत धरमजयगढ़ थाना से होकर बस स्टैंड, पिपरमार, कोदवारीपारा होते हुए नीचेपारा और समापन राम मंदिर में होगा। कार्यक्रम का समय 2 बजे निर्धारित किया गया है। वही कोई अनहोनी घटना ना घट जाए इसके लिए कानून व्यवस्था कि मांग भी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here