Home छत्तीसगढ़ महाठग शिवा साहू के साथ एजेंट के रूप में काम कर रहे...

महाठग शिवा साहू के साथ एजेंट के रूप में काम कर रहे कृष्णा निराला पर एफआईआर कब

435
0

 

जोहार छत्तीसगढ़-सारंगढ़।

पुरे छत्तीसगढ़ में माहाठग के नाम से प्रचलित शिवा साहू को पुलिस एफआईआर के 25 दिन बीत जाने के बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने शिवा साहू के पिता टिकाराम साहू और उसके राइटहैंड मिथलेश साहू सहित एक और अन्य आरोपी बृंदा साहू को गिरफ्तार कर चुकी है! लेकिन मुख्य आरोपी शिवा साहू सहित दो अन्य आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं। सरसींवा पुलिस ने शिवा साहू के 15 लग्जरी गाडिय़ों को भी जप्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 6 करोड़ बताई जा रही है। वही इस मामले में एक और मोड़ आ गया है, सरसींवा पुलिस और पत्रकारों के सामने शिवा साहू के राइटहैंड मिथलेश साहू ने इस पुरे मामले में संलिप्त एक और व्यक्ति का नाम सामने लाया है, मिथलेश साहू ने बताया की हरदी निवासी कृष्णा निराला भी उसके साथ एजेंट के रूप में काम करता था, और उसका शिवा साहू के साथ लगभग एक करोड़ से अधिक राशि का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हुआ है।

कौन है एजेंट कृष्णा निराला

सारंगढ़ हरदी निवासी कृष्णा निराला एक ढाबा संचालक है। और इसने अपने एक जमीन को सारंगढ़ के एक व्यपारी के पास बेच दिया, और उसी पैसे से इसने हरदी बायपास मार्ग में एक आलिशान ढाबा बनवाया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 70 से 80 लाख बताई जा रही है। साथ ही इसने कुछ महीने पहले ही एक लग्जरी कार टाटा हेरियर भी खरीदा है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 28 लाख बताई जा रही है, जिसमे लगभग 13 लाख कृष्णा ने डाउनपेमेंट दिया था और लगभग 15 लाख फाइनेंस में है, कृष्णा निराला का महाठग शिवा साहू के साथ एक करोड़ से ऊपर का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सहित करोड़ों रूपये का लेन देन बताया जा रहा है। बताया ये भी जा रहा है कृष्णा निराला अपने आस-पास सहित सारंगढ़ के कई भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर शिवा साहू के पास पैसा लगाया है, जिसमे आधे से ज्यादा शासकीय कर्मचारी बताये जा रहे हंै।

पत्रकारों ने कृष्णा निराला के चल अचल संपति सहित शिवा साहू के ऑनलाईन ट्रांजेक्शन की जांच मांग की

सारंगढ़ के पत्रकरों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर महाठग शिवा साहू के एजेंट कृष्णा निराला के चल अचल सम्पति सहित शिवा साहू के साथ हुए ट्रांजेक्शन और कृष्णा निराला के बैंक खातो से किस किस व्यक्ति के खाते में पैसो का ट्रांजेक्शन किया गया है। इसकी जांच की मांग साथ ही मामले की शिकायत राष्ट्रिपति, आर्थिक अपराध शाखा,इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में करने की बात कही।

एजेंट कृष्णा निराला के पास कहा से आये करोड़ों रूपये

बताया जाता है कुछ महीने पूर्व तक कृष्णा निराला के एक दो पहिया वाहन था। और वह उस बाइक से आना जाना करता था, लेकिन कुछ ही महीनों में कृष्णा निराला के पास इतने पैसे आ गए की उसने हरदी दानसरा के पास एक आलिशान ढाबा बनवाया जिसकी कीमत लगभग 70 से 80 लाख बताई जा रही है। साथ ही उसने एक लग्जरी कार भी खरीदा है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 28 लाख बताई जा रही है, साथ ही शिवा साहू को कृष्णा निराला ने एक करोड़ से अधिक पैसे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से दिए हैं। और सूत्र बताते हंै कृष्णा निराला के पास इतने सारे पैसे शिवा साहू के साथ मिलकर काम करने के बाद आये, शिवा साहू के एजेंट कृष्णा निराला लोगों को बताते फि र रहा है की उसने ये सब अपने जमीन को बेच कर किया, लेकिन जिस जमीन को कृष्णा निराला ने बेंचा है उसकी कीमत इतनी भी नहीं है की ओ उस पैसे से आलिशान ढाबा,लग्जरी गाड़ी और शिवा साहू को एक करोड़ से अधिक रूपये दे पाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here