जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ पुलिस ने 420 के एक आरोपी को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है। मामला फर्जी तरीके से जमीन की खरीद बिक्री का है रूवांफूल निवासी ने थाना में लिखित आवेदन देकर फर्जीवाड़ा करने वालों पर कार्यवाही करने की मांग की थी। पुलिस शिकायत की जांच करने पर पाया कि प्रार्थी की दादा की जमीन को पटवारी देवचरण सिदार से मिलीभगत कर क्रेता चमेली सिदार द्वारा फर्जी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री करवा ली है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 75/2024 धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की धड़पकड़ शुरू कर दी है। आज धरमजयगढ़ पुलिस ने फर्जी तरीके से जमीन की खरीद बिक्री के मामले में आरोपी रोहित दास महंत को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इससे पहले भी आरोपी रोहित दास महंत धोखाधड़ी के मामले में जेल जा चूका था जो जमानत में था आज फिर धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जमीन फर्जी खरीद बिक्री के मामले में अब तक धरमजयगढ़ पुलिस ने 3 आरोपी को गिरफ्तार कर चूका है। इस मामले में मुख्य आरोपी गेरवानी सरपंच चमेली सिदार, पटवारी देव चरण सिदार सहित कई आरोपी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।