जोहार छत्तीसगढ़-रायगढ़।
विष्णु साय देव साय सरकार की ओर से तीन माह पूरे होने पर आयोजित प्रेस वार्ता में सूबे के गृह मंत्री विजय शर्मा ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी के वित्तीय प्रबंधन को चमत्कारिक बताया। प्रेस वार्ता के दौरान गृह मंत्री विष्णु देव साय सरकार द्वारा किसानों महतारियो के खाते में सीधे दिए जाने वाली हजारों करोड़ की राशि का ब्यौरा दे रहे थे। गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा वित्त मंत्री ओपी चौधरी का शानदार प्रबंधन है कि इतनी बड़ी सहायता देने के बाद भी भी किसी प्रकार का कोई टैक्स बढ़ाया नही गया है। यह बताना लाजमी होगा कि पिछली सरकार द्वारा किसानों को समर्थन मूल्य के अतिरिक्त दिए जाना वाला बोनस चार किश्तों में दिया जाता था साथ ही पिछली सरकार ने वादा करने के बाद भी पांच सौ रुपए मासिक दिए जाने की राशि नहीं दी। इसके अलावा गरीबों के मकान हेतु प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत भूपेश सरकार ने राज्य का अंश नही दिया जबकि विष्णु देव साय सरकार ने सत्ता संभालते ही सबसे पहले 18 लाख गरीबों के आवास स्वीकृत किए एवम माह भर के अंदर ही भाजपा सरकार के दौरान दो सालो का बकाया बोनस भी दिया गया वही समर्थन मूल्य के अलावा किसानो को दिया जाने वाला बोनस भी के मुश्त भुगतान किया गया वही मह तारियो को भी हर माह दी जाने वाली राशि दे दी गई। केंद्र से 12 हजार करोड़ रुपए कर्ज लिए जाने को लेकर भी कांग्रेस विष्णु सरकार पर हमलावर है लेकिन विष्णु देव साय सरकार का दावा है कि अब तक 20 हजार करोड़ की राशि दी जा चुकी है। सरकार का प्रथम दायित्व मोदी की गारंटी पूरा करना है और वह इसकी कोशिश में जुटी हुई है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी के वित्तीय प्रबंधन की प्रदेश व्यापी प्रसंशा हो रही है छत्तीसगढ़ के गठन के बाद यह पहला मौका है जब वित्त का प्रभार मुख्यमंत्री ने अपने पास रखने की बजाय किसी मंत्री को सौपा है और यह अवसर रायगढ़ के विधायक ओपी चौधरी को मिला है