जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
गांवों में इन दिनों सरकारी जमीन में अवैध कब्जा कर मकान, दुकान बनाया जा रहा है। इसके कारण गांवों में जमीन नहीं बच पाई है, स्थानीय ग्राम पंचायतों और राजस्व विभाग की अनदेखी के चलते अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद है। समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो सरकारी भवन निर्माण के लिए जगह नहीं मिल पाएगी। आपको बतादे की नवीन तहसील छाल अंतर्गत ग्राम नावापारा पंचायत में पिछले कई वर्षो से शासकीय भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण किया जा रहा है ग्राम नावापारा में शासकीय कॉम्प्लेक्स के पीछे तीन बड़े शासकीय भूमि है खसरा न. 142, 145, 146 अगर इस खसरे का मौका जांच किया जाए तो हकीकत कुछ और ही होगा वही ग्राम पंचायत द्वारा एक-दो ही जरूरत मंद लोगों को जमीन आबंटन करवाया है वही बाकी जमीन पर हो रहे कब्जे पर चुप्पी साधे बैठे हुए हैं।
चेहरा रूतबा देखकर कब्जाधारियों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा या फिर अनदूरूनी मामला कुछ और तो नहीं
सामने दुकान पीछे मकान के तर्ज पर अवैध कब्जा कर दो मंजिला इमारत बना दिया गया तो कही कर्मचारी द्वारा रिटार्यमेंट की राशि से मकान बनाकर भाड़ी वाहन पार्किंग की जगह बना दी आखिर नावापारा के ह्रदयस्थल पर दिनोदिन शासकीय भूमि पर कब्जा होता मकान बनते रहे पर जिम्मेदार लोग चुप्पी साधे बैठे रहे क्या इसमें किसी का निजी स्वार्थ तो नहीं आखिर इनपर कार्यवाही होगी भी या नहीं?