Home छत्तीसगढ़ रायगढ़ लोकसभा लडऩे के लिए कांग्रेस को नहीं मिल रहा प्रत्याशी-टीकाराम पटेल...

रायगढ़ लोकसभा लडऩे के लिए कांग्रेस को नहीं मिल रहा प्रत्याशी-टीकाराम पटेल … पहले टिकट मांगने दिल्ली जाते थे अब कांग्रेसी टिकट कटवाने दिल्ली जा रहे

409
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
आसन्न लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी छत्तीसगढ़ के ग्यारह के ग्यारह सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करके पहला बाजी जीत लिया है। लेकिन कांग्रेस भी ज्यादा पीछे रहना नहीं चाहती और भाजपा के उम्मीदवार घोषणा के सप्ताह दिन बाद अपने छ: उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। लेकिन पांच सीटों पर अभी भी कांग्रेस उम्मीदवार घोषित करना बाकी है। जिसमें प्रमुख रूप से रायगढ़ लोकसभा सीट है। प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष टीकाराम पटेल ने कहा कि कांग्रेस को रायगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने कोई उम्मीदवार नहीं मिल रहा है। कभी कांग्रेस विधायक लालजीत सिंह राठिया को उम्मीदवार घोषित करना चाहती है तो कभी हृदय राम राठिया को, कभी पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार तो कभी अमरजीत भगत को उम्मीदवार बनाना चाहती है। टीकाराम पटेल ने कहा कि ये कोई चुनाव लडऩा नहीं चाहते। कांग्रेस से चुनाव लडऩे के डर से नंदकुमार साय पहले ही कांग्रेस छोड़ चुके हैं। यह स्थिति केवल छत्तीसगढ़ में ही नहीं अपितु पूरे देश में यही हाल है। पहले हम यह सुनते थे की लोग उम्मीदवारी के लिए दिल्ली दौड़ लगाते थे लेकिन अब हम देख रहे हैं कि कांग्रेस के घोषित उम्मीदवार अपने टिकट कटवाने के लिए दिल्ली दौड़ रहे हैं। यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करिश्माई नेतृत्व का ही नतीजा है कि आज लोग भारतीय जनता पार्टी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। देश तो देख ही रही है साथ साथ ही साथ पूरा विश्व भी मोदी की तरफ देख रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here