जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
छत्तीसगढ़ समग्र शिक्षा के आदेशानुसार संकुल,संकुल क्लब, विकास खंड,और जिला स्तर स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता में श्रद्धा पोर्ते कक्षा चौंथी ने अपने स्कूल शासकीय प्राथमिक शाला तिलकडीह, माता-पिता व जिला को गौरवान्वित किया है। प्रसन्न माता-पिता ने अपनी होनहार बेटी के विजेता बनने पर पीएस तिलकडीह में न्यौता भोजन का आयोजन किया। न्यौता भोजन में शामिल हुए,शाला के बच्चे, आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे, मयस्टाफ तिलकडीह एवं आंगनबाड़ी केंद्र, जागृति स्व सहायता समूह। इस कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण रही श्रद्धा पोर्ते को मुख्य अतिथि द्वय सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी कोटा संध्या जायसवाल, व दीपिका किंडो ने शील्ड देकर सम्मानित किया गया। संकुल से आमंत्रित हमारे मार्गदर्शक व सहयोगी शैक्षिक समन्वयक सुखदेव पांन्डेय ने श्रद्धा को संकुल की ओर से मेडल व पानी बाटल देकर सम्मानित किया। न्यौता भोजन में आमंत्रित स्व.सहायता क समूह की महिलाएं और पालक,शाला प्रबंधन समिति सदस्य आमंत्रित थे। यह आयोजन श्रद्धा पोर्ते के माता पिता रामजी अहिल्या पोर्ते के द्वारा किया गया था। न्योता भोजन में दाल चावल सब्जी,खीर पुड़ी परोसा गया।