Home छत्तीसगढ़ चोरी की मोटर सायकल सहित आरोपियों को किया गिरफ्तार,चोरी की बैटरी बेचने...

चोरी की मोटर सायकल सहित आरोपियों को किया गिरफ्तार,चोरी की बैटरी बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश कर रहा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

149
0

 जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।

थाना रतनपुर में प्रार्थी सिद्धार्थ कश्यप निवासी गढ़वट थाना रतनपुर 19 फरवरी 2024 को थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17 फरवरी 2024 को अपना मोटर सायकल हीरो एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 10 बीई 4775 को महराज ढाबा के पास सुबह 8:30 बजे खड़ा कर साईट में काम करने गया था शाम करीब 04:30 बजे वापस आया तो देखा कि मोटर सायकल खडे किये स्थान पर नही था। तथा ग्राम कडरी सरपंच मिथुन राजेन्द्र वर्मा 20 फरवरी 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपनी हाईवा को खड़ी कर टायर का पंचर बनवाने चला गया था। वापस आया तो देखा कि हाईवा में लगे 02 नग बैटरी कीमती 16,000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया, दौरान विवेचना के जरिये मुखबीर से सुचना मिला कि रेस्ट हाउस रतनपुर के रहने वाले रवि विश्वकर्मा उर्फ विक्की व सांधीपारा निवासी नरेन्द्र पटेल जो कि चोरी के आदतन अपराधी है। जिनको मोटर सायकल ले जाते देखा गया है। तथा मेलाभाठा में एक व्यक्ति बैटरी को बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहा है कि सुचना पर उक्त संदेहियों को हिकमत अमली से पुछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किये जिनके कब्जे से चोरी गई मोटर सायकल क्रमांक सीजी10 बीई 4775 को तथा आरोपी सूरज यादव से चोरी गई बैटरी को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर, सउनि प्र.आर. विकास सेंगर, प्र.आर. बलदेव सिंह, आर. दीपक मरावी, कीर्ति पैंकरा, रामधीर टोप्पो की विशेष भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here